टोयोटा ने भारत में अपनी कॉम्पैक्ट SUV “Toyota Hyryder 2025” को लांच कर दिया हैं। यह SUV हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, वोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है। मारुति सुज़ुकी के साथ मिलकर तैयार की गई हाईराइडर देश की कुछ चुनिंदा SUV में से एक है, जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है।
नए मॉडल में कई अपग्रेड्स किए गए हैं, जो इसे एक और भी आकर्षक विकल्प बनाते हैं, खासकर उन खरीदारों के लिए जो फ्यूल-एफिशिएंट और फीचर-लोडेड SUV की तलाश में हैं, तो चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानते है।
Toyota Hyryder 2025 के पावर और इंजन
इस SUV का इंजन सेटअप पहले जैसा ही है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो CNG और हाइब्रिड दोनों ऑप्शंस के साथ आता है। पेट्रोल और CNG वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प हैं। यह इंजन 87 से 102 bhp की पावर और 121 Nm से 136.8 Nm टॉर्क देता है।

हाइब्रिड वर्जन में इंजन को e-Drive ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो 91 bhp की पावर और 141 Nm तक का टॉर्क देता है। खास बात यह है कि अब AWD वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया है, जो पहले 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता था।
Toyota Hyryder 2025 के इंटीरियर और फीचर्स
हाईराइडर के टॉप वेरिएंट्स में अब 8-वे पावर ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जोड़े गए हैं, जिससे गर्मी या लंबे सफर में आराम मिलेगा। इसके अलावा, रियर डोर सनशेड्स, एम्बिएंट लाइटिंग, 15W टाइप-C USB चार्जिंग पोर्ट्स, और LED स्पॉट व रीडिंग लाइट्स जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
इस SUV के कुछ वेरिएंट्स में अब टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और केबिन के अंदर एयर क्वालिटी डिस्प्ले भी दिया गया है। स्पीडोमीटर की रीडेबिलिटी को भी बेहतर किया गया है।
Toyota Hyryder 2025 के माइलेज
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, कंपनी ने Toyota Hyryder 2025 के इंजन और बैटरी में कोई भी बदलाव नहीं किया है। कार मेकर ने इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन समान रखा है। यह 103bhp की ताकत और 136nm का टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि, यह SUV 27.97KMPL की माइलेज देती है।
Toyota Hyryder 2025 की कीमत
इन सभी बदलावों के बाद SUV की शुरुआती कीमत में मामूली इजाफा हुआ है। पहले ₹11.14 लाख (ex-showroom) की कीमत वाली SUV अब ₹11.34 लाख से शुरू होती है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट Hyryder V Hybrid की कीमत अब ₹20.9 लाख (ex-showroom) है।