Toyota Land Cruiser FJ: गलोबल मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टोयोटा की ‘Mini Fortuner’, देखे फीचर्स व कीमत 

Toyota Land Cruiser FJ: ऑटो मोटर्स कंपनी टोयोटा बहुत जल्द गलोबल मार्केट में अपना ‘Mini Fortuner’ को लांच करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, टोयोटा की ‘Mini Fortuner’ लैंड क्रूजर मॉनीकर के साथ दस्तक देगी।

Toyota Land Cruiser FJ: देश की नंबर वन ऑटो मोटर्स कंपनी टोयोटा ने पिछले साल अगस्त में इस ‘Mini Fortuner’ का डेब्यू किया था। अब, जानकारी मिल रही है कि जिस नई एसयूवी की बात हो रही है वह FJ क्रूजर हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह लैंड क्रूजर का एक छोटा वर्जन लांच होगा, जिसे गलोबल मार्केट में ‘Mini Fortuner’ के नाम से जाना जायेगा। 

आपकी जानाकरी के लिए बता दे कि,  ‘FJ क्रूजर’ नेमप्लेट 2007-2014 के बीच अमेरिकी बाजार में एक टोयोटा ऑफ-रोडर एसयूवी के रूप में मौजूद थी। लेकिन, अब यह संभावना है कि कंपनी इस नेम प्लेट को अपनी नई एसयूवी के साथ वापस ला सकती है, जिसे पिछले साल लैंड क्रूजर के डेब्यू के दौरान टीज किया गया था, तो चलिए टोयोटा के इस ‘Mini Fortuner’ के बारे में जानते है।  

गलोबल मार्केट में जल्द लांच होगा टोयोटा की ‘Mini Fortuner’

पिछले साल के टोक्यो मोटर शो में, टोयोटा मोटर एशिया पैसिफिक (TMAP) के अध्यक्ष हाओ क्वोक टीएन ने संकेत दिया था कि IMV 0 केवल पिकअप तक सीमित नहीं हो सकता है और मौजूदा आईएमवी पर फॉर्च्यूनर की तरह ही एसयूवी बॉडी स्टाइल हो सकती है।

इस नई एसयूवी को टोयोटा एफजे क्रूजर, लैंड क्रूजर एफजे और ‘Mini Fortuner’ के नाम से जाना जायेगा और ये टोयोटा हिलक्स चैंप पिकअप ट्रक के साथ अपना बेस साझा करेगी, जो कुछ महीने पहले थाईलैंड और इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध हुई थी। भारत में इसे टोयोटा फॉर्च्यूनर के छोटा और किफायती विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।

Toyota Land Cruiser FJ का लुक और डिजाइन 

वैसे तो टोयोटा ने अपने नए मॉडल लैंड क्रूजर FJ के डिजाइन को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है। लेकिन साल 2023 में जारी एकमात्र टीजर इमेज से पता चलता है कि, लैंड क्रूजर एफजे और ‘Mini Fortuner’ का लुक काफी रफ-टफ और बॉक्सी रहने वाला है। 

Toyota Land Cruiser FJ
Toyota Land Cruiser FJ

Toyota Land Cruiser FJ के पावर और इंजन 

उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाली कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर Land Cruiser FJ में इंटरनल कम्बशन और Hybrid Powertrain मिल सकता है। इसके साथ ही बाद में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लांच किया जा सकता है। संभावना है कि अपकमिंड ऑफ-रोडर Toyota Land Cruiser FJ SUV को भारत में Fortuner वाले इंजन के साथ ही लांच किया जा सकता है। 

इसमें भी 200bhp, 2.0L टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा, Toyota Land Cruiser FJ में 2.8L पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन भी मिल सकता है, जिसे Toyota Innova Hycross में दिया गया है।

भारत और गलोबल मार्केट में कब होगा लांच 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ऑटो मोटर्स कंपनी टोयोटा ने भारत में लैंड क्रूजर FJ की लॉन्च डेट को लेकर किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं किया है। खबरों की मानें तो, गलोबल मार्केट और भारत में इस SUV को ‘Mini Fortuner’ के नाम से लांच किया जायेगा।  

Toyota Land Cruiser FJ के संभावित कीमत 

भारत में इसकी शुरुआती कीमत 23 लाख रुपये के आसापास हो सकता है। अगर यह भारतीय बाजार में पेश कि जाती है तो इसके भी Fortuner की तरह पॉपुलर होने की उम्मीद है।

Mahindra Thar को देगा जबरदस्त टक्कर

इन दिनों गलोबल मार्केट में महिंद्रा थार देश की सबसे पॉपुलर और चर्चित एसयूवी में से एक है। यह कार की लोगों के बीच एक अलग ही पहचान है। बताया जा रहा है कि कंपनी की टोयोटा कंपनी की तरफ से प्रीमियम सेगमेंट में लैंड क्रूजर मिनी को लाया जा रहा है। 

कंपनी का यह कर लैंड क्रूजर पार्डो से भी नीचे की रेंज में आ सकती है। जानकारी के अनुसार कंपनी के इस शिकार में माइल्ड हाइब्रिड सेटअप दे सकती है। ऐसे में अगर उसका अफॉर्डेबल वर्जन आता है तो इसकी टक्कर तर से हो सकती है।


About Author

Sakshi Singh

में साक्षी, बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली हु, मुझे ऑटोमोबाइल जैसे कार, बाइक्स के विषयों पर न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है, मुझे इस फिल्ड में 6 सालो का अनुभव है। मैंने Amity University से अपनी BA से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरा की हूँ।