Volkswagen Tiguan R-Line: फॉक्सवैगन इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी टिगुआन आर-लाइन लॉन्च कर दी है। यह गाड़ी कई शानदार फीचर्स से लैस है और इसका डिजाइन बहुत ही आकर्षक है। कंपनी ने इसे MQB EVO प्लैटफॉर्म पर बनाया है और इसमें 2.0-लीटर का TSI EVO इंजन है, जो 204 पीएस की पावर देता है।
इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 48.99 लाख रुपये है और इसकी डिलीवरी 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। टिगुआन आर-लाइन 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसे फॉक्सवैगन शोरूम या ऑनलाइन वेबसाइट से बुक किया जा सकता है, तो चलिए इस SUV के फीचर्स के बारे में जानते है।
Volkswagen Tiguan R-Line का स्पोर्टी लुक
नई Tiguan R-Line को MQB Evo प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो तकनीक और सस्पेंशन के मामले में पहले से कहीं ज्यादा उन्नत है। स्लीक हेडलाइट्स को एक ग्लास से ढके हॉरिजॉन्टल स्ट्रिप से जोड़ा गया है, जिसमें ‘R’ बैज दिया गया है जो इस वेरिएंट को खास बनाता है। इसमें बड़े और स्टाइलिश 19-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। पीछे की ओर शानदार लुक देने वाले डायनामिक 3D एलईडी टेल लैंप्स लगे हैं।

Volkswagen Tiguan R-Line का इंजन
इस नई SUV में 2.0 लीटर TSI EVO पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 201bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसका 4Motion ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम सभी पहियों को पावर भेजता है, जिससे गाड़ी हर तरह की सड़क पर बेहतर परफॉर्म करती है।
Volkswagen Tiguan R-Line के फीचर्स
Volkswagen Tiguan R-Line में AC वेंट्स, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 15-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। जिसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो दोनों मिलते हैं। इसके अलावा इसमें लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), ड्राइव सिलेक्टर स्विच, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Volkswagen Tiguan R-Line के कीमत
Volkswagen ने भारत में अपनी प्रीमियम एसयूवी Tiguan R-Line को लॉन्च कर दिया है। इस स्पोर्टी एसयूवी की शुरुआती कीमत 48.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह एसयूवी स्पोर्टी डिजाइन और फीचर्स के साथ लांच की गई है।
#Volkswagen #Tiguan R-Line Launched In India: https://t.co/pkUkbTabIj pic.twitter.com/hNbvjxSw6Z
— The Automotive India (@theautomotive) April 14, 2025