Yamaha Nmax 155: यामाहा के स्कूटर में स्टाइलिश लुक और हाई पावरट्रेन मिलता है। इसी कड़ी में अब कंपनी अपने नए स्कूटर Yamaha Nmax 155 को लॉन्च करने पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्कूटर बाजार में पहले से मौजूद Vespa SXL 150 और Simple Energy के स्कूटर्स को टक्कर देगा। सड़क पर हाई कम्फर्ट के लिए इसकी सीट को लो फ्लोर बनाया गया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
Yamaha Nmax 155 का लुक और डिजाइन
Aerox 155 की तुलना में Yamaha NMax 155 का डिजाइन मैक्सी-स्कूटर पर ज्यादा केंद्रित है। इसे यहां लाने से जापानी दोपहिया दिग्गज को एक ऐसे सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने का मौका मिल सकता है जिसकी संभावनाओं का देश में फिलहाल दोहन नहीं किया गया है।
Yamaha NMax 155 की बात करें तो यह मस्कुलर स्टांस के साथ आता है जो इसे एक मजबूत रोड प्रेजेंस देती है। स्कूटर के फ्रंट में ट्विन LED हेडलैम्प्स और एक इंटीग्रेटेड विंडशील्ड के साथ बड़ा फेयरिंग है। टर्न इंडिकेटर एलईडी के बजाय पारंपरिक हलोजन यूनिट्स के रूप में आते हैं। स्कूटर एक स्टेप्ड सीट को भी स्पोर्ट करता है जो ज्यादा आराम से राइडिंग स्टांस देता है। स्कूटर के रियर में LED टेललाइट दिए गए हैं।

Yamaha Nmax 155 के पावर और इंजन
Yamaha Nmax 155 में 155cc का हाई पावर इंजन मिलेगा। यह धाकड़ इंजन सड़क पर तेज स्पीड के लिए 14.9 bhp की पावर देगा। इसमें डिजिटल कंसोल दिया गया है, जो इसके लुक्स को एन्हांस करता है।
Yamaha Nmax 155 के स्मार्ट फीचर्स
इस स्कूटर के फीचर्स में Yamaha MyRide एप के साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। साथ ही, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स जैसे ईमेल, कॉल और टेक्स्ट अलर्ट के साथ-साथ स्मार्टफोन की बैटरी लेवल भी दिखाई देता है। इसके अलावा, यह आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन के साथ आता है। जो ट्रैफिक लाइट पर इंजन को बंद करके ईंधन की खपत को कम करने में मदद करता है।
Yamaha Nmax 155 का सस्पेंशन और ब्रेकिंग
जानकारी के लिए बता दें कि, इस स्कूटर में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क दिया गया है, लेकिन रियर में नया प्रीलोड-एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग एनर्जी 230 मिमी डिस्क से आगे और साथ ही पीछे आती है, जिसे डुअल-चैनल ABS के साथ जोड़ा गया है।
कब होगा लांच
फिलहाल यामाहा Nmax 155 को भारत में लॉन्च करने की कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। हालांकि, कंपनी इस स्कूटर को भारतीय बाजार के लिए टेस्ट कर रही है। और उम्मीद है कि इसे इस साल 2025 के साल में लॉन्च कर दिया जाएगा। यामाहा कंपनी इस बाइक को 3 कलर्स के साथ लॉन्च करेगी।