365 Days Recharge Plan: Jio, Airtel और Vi का 365 दिनों वाला शानदार प्लान, जानें बेनिफिट्स में कितना फर्क

365 Days Recharge Plan: आज हम आपको जियो, एयरटेल और वीआई के ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत एक समान हैं। साथ ही जानिए कि इन प्लान्स की कीमत कितनी है और कितना डेटा रोजाना यूजर को मिलेगा।

365 Days Recharge Plan: जियो, एयरटेल और वीआई भारत की तीन सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां हैं। सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर्स के साथ जियो देश की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी है। एयरटेल भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। वहीं वीआई की तीसरा स्थान है। तीनों ही टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को काफी अच्छे रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। साथ में कई अन्य बेनिफिट्स भई ऑफर करती हैं, तो चलिए इस प्लान के बारे में जानते है। 

Jio का 365 दिनों वाला रिचार्ज प्लान

Jio का यह रिचार्ज प्लान भी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, यह रिचार्ज प्लान डेली 2.5GB डेटा के साथ आता है। इस तरह से यूजर्स को कुल 912.5GB डेटा का लाभ दिया जाएगा। जियो भी अपने रिचार्ज प्लान में फ्री OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है और 10GB अतिरिक्त डेटा का लाभ मिलेगा। 

Airtel का 365 दिनों वाला प्लान

एयरटेल के 3599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा का लाभ मिलता है यानी कुल 730GB डेटा का लाभ मिलेगा। एयरटेल अपने इस रिचार्ज प्लान के साथ अपने यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रहा है।

Airtel के इस नए रिचार्ज प्लान में यूजर्स को इसके अलावा एयरटेल Xstream प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन 22 OTT ऐप्स समेत कई बेनिफिट्स मिलेंगे। यही नहीं, यूजर्स को 10GB अतिरिक्त डेटा ऑफर किया जाएगा। यही नहीं, यूजर्स को फ्री में JIOHotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है।

VI का 365 दिनों वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया के 3499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में हर दिन 1.5GB डाटा दिया जाता है। 365 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में बिंज ऑल नाइट डाटा मिलता है, जिससे रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में वीकेंड डाटा रोलओवर मिलता है, जिससे सोमवार से शुक्रवार तक बचा हुआ डाटा शनिवार से रविवार इस्तेमाल कर सकते हैं।

किस प्लान में ज्यादा फायदा

सिर्फ कॉलिंग के लिए VI का रिचार्ज प्लान सबसे शानदार विकल्प है। और  OTT के लिए Airtel का प्लान सबसे अच्छा ऑप्शन है। वही, डेटा यूज लिए JIO का प्लान बेस्ट हो सकता है।


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।