5 Best 1.5 Ton AC in India 2025: इस साल में कई नई AC लॉन्च हुए हैं, जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं। Panasonic, Haier, Lloyd जैसे ब्रांड्स ने 1.5 टन स्प्लिट AC लॉन्च किए हैं, जो 180 स्क्वायर फीट तक के कमरों के लिए परफेक्ट हैं। इन ACs में इन्वर्टर कंप्रेसर होता है, जो एनर्जी बचाता है और बढ़िया कूलिंग देता है।
इनमें कॉपर कंडेंसर, मल्टीपल कूलिंग मोड्स और यूजर-फ्रेंडली रिमोट कंट्रोल भी है। कुछ मॉडल्स स्मार्ट फीचर्स जैसे Wi-Fi और वॉइस कमांड के साथ भी आते हैं। 1.5 टन AC की कीमत ₹32,000 से ₹70,000 तक है, तो चलिए टॉप 5 एसी के बारे में जानते है।
1. Voltas 2024 मॉडल 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इनवर्टर एसी
वोल्टास की यह एसी अमेजन पर 50 प्रतिशत की छूट के साथ 33,990 रुपए की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस एसी पर 1 हजार रुपए का कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदने पर ग्राहकों को अलग से 1500 रुपए तक की भी छूट मिल सकती हैं।

इस प्रकार आज इस एसी को 10 हजार रुपए से कम दाम में खरीद सकते हैं। यह एसी 1 साल की वारंटी के साथ आती है। यह Voltas Split AC 4 इन 1 एडजस्टेबल मोड के साथ आता है। इस एसी में इनवर्टर कंप्रेसर, डस्ट फिल्टर, फास्ट कूलिंग और रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।
2. Daikin 2023 मॉडल 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इनवर्टर एसी
1.5 टन की क्षमता वाले इस डाइकिन एसी में इन्वर्टर स्विंग कंप्रेसर और हेप्टा सेंस तकनीक दिया गया है और इसका ड्यू क्लीन तकनीक पावरफुल कूलिंग देने में मदद करता है। इसमें PM 2.5 फ़िल्टर दिया गया है, जिसके कारण हेल्दी हवा मिलता है।

Daikin 2023 Model 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC, इस स्पिलिट एयर कंडीशनर की कीमत फ्लिपकार्ट पर 58,400 रुपये है। लेकिन, सेल ऑफर में आप अभी इसे सिर्फ 35,490 रुपये कीमत पर घर ले जा सकते हैं। Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदारी करने पर इसमें भी आपको 5 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा।
3. Panasonic 2025 मॉडल 1.5 टन स्प्लिट इनवर्टर एसी
पैनासोनिक का यह 1.5 टन इन्वर्टर स्प्लिट AC, 170 स्क्वायर फीट के कमरों के लिए परफेक्ट है। इसमें 576 CFM एयरफ्लो और 2-वे एयर स्विंग से एक बराबर ठंडक मिलती है। यह AC 7-इन-1 कूलिंग मोड्स के साथ आता है, जिससे मौसम और ज़रूरत के हिसाब से ठंडक बदली जा सकती है।

अमेजन पर पैनासोनिक की यह एसी 35 प्रतिशत की छूट के साथ 35,990 रुपए की कीमत पर खरीद के लिए उपलब्ध है। चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीद पर ग्राहकों को अलग से 1500 रुपए तक की भी छूट मिल सकती हैं। यह एसी 1 साल की वारंटी के साथ आती है।
4. Godrej 2025 5-in-1 Convertible 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इनवर्टर एसी
गोदरेज की यह एसी अमेजन पर 29 प्रतिशत की छूट के साथ 32,490 रुपए की कीमत पर खरीद के लिए उपलब्ध है। चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीद पर ग्राहकों को अलग से 1500 रुपए तक की भी छूट मिल सकती हैं। यह एसी 1 साल की वारंटी के साथ आती है।

यह एक आई सेंसर टेक्नोलॉजी वाला स्प्लिट एसी है, इसमें 5 इन 1 कन्वर्टिबल कूलिंग मिलती है, 1 टन का यह एसी 52 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर में भी काफी बढ़िया कूलिंग करता है। फायर प्रूफ मेटल गार्ड वाला यह एसी बिजली की भी खपत कम करेगा।
5. MarQ by Flipkart 2025 मॉडल 1.5 टन 3 स्टार 5-in-1 इनवर्टर एसी
MarQ by Flipkart 2025 2 Ton 3 Star ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 36,990 रुपये में लिस्ट है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो HDFC Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10% (1,500 रुपये तक) डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद प्रभावी कीमत 35,490 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर में पुराना एसी देकर 5,200 रुपये तक बचत हो सकती है।

इस इनवर्टर एसी में Turbo Cool Technology देखने को मिलता है, जो बेडरूम को तेजी से ठंडा कर देता है। इतना ही नहीं, इस AC में Copper कंडेंसर, Sleep Mode, Auto Restart जैसे कई फीचर्स मोड भी दिए गए है। यह AC 5-in-1 Convertible मोड के साथ आता है, जो बिजली को बचाने का काम करती है।