Airtel ने इस पॉपुलर रिचार्ज प्लान की घटाई वैधता, जानें अब कितना मिलेगा फायदा 

Airtel 219 Prepaid Plan: एयरटेल यूजर्स को लगा जोरदार झटका। दरअसल, एयरटेल ने अपने सबसे पॉपुलर 219 रुपये वाली प्रीपेड प्लान में मिलने वाले वैधता को कम कर दिया है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Airtel 219 Prepaid Plan: प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी India Airtel ने सभी यूजर की वाट लगा दी है। दरअसल, Airtel ने अपने 219 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को कम कर दिया है। यह प्लान पहले की तरह ही 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS के साथ आएगा। लेकिन, इसकी वैधता अब यूजर्स को कम मिलेगी। 

पहले का एयरटेल का 219 रुपए वाला प्लान

एयरटेल के पुराने प्लान की कीमत 219 रुपये है और यह 30 दिनों के लिए वैध था । इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 मुफ़्त टेक्स्ट मैसेज और एक महीने के लिए 3GB डेटा मिलता था। इस प्लान की एक अच्छी विशेषता यह थी कि इसमें 5 रुपये का टॉकटाइम शामिल था, जिसका इस्तेमाल आप अपना 3GB डेटा इस्तेमाल करने के बाद कर सकते थे। 

डेटा खत्म होने के बाद, आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले प्रत्येक अतिरिक्त MB के लिए आपसे 50 पैसे का शुल्क लिया जाता था। यह प्लान काफी खास था क्योंकि यह आपको ज़रूरत पड़ने पर अपने टॉकटाइम का कुछ हिस्सा डेटा के लिए इस्तेमाल करने की अतिरिक्त सुविधा देता था।

अब कितना बदला Airtel का 219 रुपए वाला प्लान

अब इस नए (219 Prepaid Plan) प्लान में अब वैलिडिटी 30 दिन से घटकर 28 दिन हो गई है। मतलब, आप 2 दिन कम यूज कर पाएंगे। इस बदलाव से प्लान की डेली कॉस्ट अब 7.82 रुपये हो गई है। Airtel के ढेर सारे प्रीपेड प्लान्स 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। Airtel का फोकस अपने ARPU को बढ़ाने पर है।  कंपनी चाहती है कि हर यूजर से मिलने वाला रेवेन्यू ऊपर जाए। इससे टेलीकॉम जैसे भारी कैपेक्स वाले इंडस्ट्री में मार्जिन्स बेहतर हो सकें। 

Airtel के इस प्लान में क्या होगा खास 

अगर आप भी एक ऐसा प्रीपेड प्लान ढूंढ रहे हैं जो बजट में फिट हो, और साथ ही कालिंग और डेटा दोनों की जरूरतों को पूरा करे, तो एयरटेल का ₹219 वाला रिचार्ज प्लान आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है। 

यह प्लान खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए लांच किया गया है जो short-term validity के साथ essential telecom benefits चाहते हैं, तो इस प्लान को चुन सकते है। लेकिन, अब से इस प्लान में 30 दिन वैलेडिटी के जगह 28 दिनों की वैलेडिटी को शामिल किया गया है।


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।