Bajaj Pulsar N125: मार्केट में एक और पल्सर आ गई है। जी हां, बजाज ऑटो लिमिटेड ने फेस्टिवल सीजन की रौनक बढ़ाने के साथ ही पहली बार बाइक खरीदने वालों के लिए नई पल्सर एन125 लॉन्च कर दी है, जो कि बिल्कुल नए इंजन और चेसिस के साथ ही ऑल न्यू स्टाइल और फीचर्स से लैस है। एलईडी डिस्क ब्लूटूथ और एलइईडी डिस्क जैसे दो वेरिएंट में आई है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
2025 Bajaj Pulsar N125 का लुक
नई बजाज पल्सर N125 मजेदार, फुर्तीली और शहरी होने वाली है। यह स्पोर्टी और युवा स्टाइल वाली प्रीमियम कम्यूटर बाइक हो सकती है। अभी तक टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई उसे देखकर कह सकते हैं कि मोटरसाइकिल मस्कुलर लुक वाली होने वाली है। साथ ही इसमें फ्यूल टैंक एक्सटेंशन, स्प्लिट सीट और टू-पीस ग्रैब रेल भी देखने के लिए मिल सकता है। इसमें एलईडी हेडलैंप भी मिलेगा।

2025 Bajaj Pulsar N125 का इंजन
नई पल्सर N125 में मौजूदा पल्सर 125 आने वाला इंजन 125cc, सिंगल-सिलेंडर मोटर हो सकता है। हालांकि, बाइक को स्पोर्टी लुक देने के लिए इंजन में कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। बाइक के इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
2025 Bajaj Pulsar N125 के फीचर्स
बजाज पल्सर एन125 को कंपनी ने अच्छे फीचर्स के साथ पेश किया है। इस बाइक के एलईडी डिस्क ब्लूटूथ वेरिएंट में एलईडी डिस्क वेरिएंट के मुकाबले बड़ा डिजिटल डिस्प्ले मिलता है और इसमें आसानी से स्मार्टफोन कनेक्ट किया जा सकता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। पल्सर एन125 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और प्री-लोडेड अडजस्टेबल मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है।
2025 Bajaj Pulsar N125 की कीमत
बजाज पल्सर एन 125 का ये नया तीसरा वेरिएंट है। इससे पहले दो वेरिएंट भी मार्केट में हैं। बजाज पल्सर N125 के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 99,501 रुपये है। इसके मिड वेरिएंट N125 LED BT की एक्स-शोरूम प्राइस 1,04,474 रुपये है। इसके नए टॉप-वेरिएंट N125 LED BT ABS की कीमत 1.07 लाख रुपये रखी गई है।