BSNL ने ख़त्म किया 12 महीने तक रिचार्ज कराने का झंझट, अब मिलेगा फ्री कॉलिंग और डेटा

BSNL 1198 Recharge Plan: बीएसएनल ने अपने करोड़ों मोबाइल यूजर्स की मौज करा दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास 365 दिन वाले सस्ते प्लान में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ कॉलिंग और डेटा का भी लाभ मिलता है।

BSNL 1198 Recharge Plan: बीएसएनल के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाले कई सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ अनिलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने कुछ समय पहले ऐसा ही एक सस्ता रिचार्ज प्लान उतारा है, जिसमें डेली महज 3 रुपये खर्च करके पूरे 12 महीने की वैलिडिटी मिलेगी। 

सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने कुछ समय से अपने सस्ते रिचार्ज प्लान से निजी टेलीकॉम कंपनियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। पिछले साल जुलाई में निजी कंपनियों के प्लान महंगे होने की वजह से लाखों यूजर्स बीएसएनएल में शिफ्ट हुए थे, तो आइये इस प्लान के बारे में जानते है।

BSNL का 365 दिन वाला प्लान

BSNL ने अपने इस सस्ते रिचार्ज प्लान को 1198 रुपये की कीमत में पेश किया है। इसमें मिलने वाले फायदे की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें हर महीने 300 मिनट कॉलिंग का लाभ मिलता है। 

यूजर्स इस कॉलिंग का लाभ पूरे भारत में कहीं भी कॉल करने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलेगा, जिसमें यूजर्स को पूरे भारत में कहीं भी इनकमिंग कॉल के साथ-साथ आउटगोइंग कॉल का भी फायदा मिलेगा।

मिलेगा 3GB हाई स्पीड डाटा का लाभ 

BSNL के इस सस्ते रिचार्ज प्लान ने करोड़ों ग्राहकों की टेंशन खत्म कर दी है। इस सस्ते रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को हर महीने 300 मिनट्स ऑफर करती है। इस तरह आपको पूरी वैलिडिटी के लिए कुल 3600 मिनट्स मिल जाते हैं। 

अगर इस प्लान के डेटा बेनिफिट्स की बात की जाए तो इसमें आपको हर महीने 3GB डेटा दिया जाता है। मतलब आपको पूरी वैलिडिट के लिए कुल 36GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही कंपनी अपने सभी ग्राहकों को इस रिचार्ज प्लान में हर महीने 30 फ्री एसएमएस देती है।


About Author

Neha Jha

बिहार के पटना जिला की रहने वाली, मेरा नाम नेहा झा है। में पिछले 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मुझे स्थानीय मुद्दे, राजनीति, प्रशासन जैसे विष्यों पे लिखना बेहद पसंद है। मैंने B N Mandal University से अपना पोलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।