BSNL 2399 Plan Details: बीएसएनल ने अपने यूजर्स की रिचार्ज की दिक्कत दूर कर दी है। कंपनी के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाले कई रिचार्ज प्लान हैं। इसके अलावा कंपनी के पास 425 दिन वाला भी एक प्लान है, जिसमें यूजर्स को पूरे 14 महीने तक रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने 395 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में अब 30 दिन और ज्यादा वैलिडिटी दे दी है, तो चलिए इस प्लान के बारे में जानते है।
BSNL का 425 दिनों वाला प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड का यह रिचार्ज प्लान 2,399 रुपये की कीमत में आता है। पहले इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 395 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। कंपनी ने इस प्लान में 425 दिन वैलिडिटी देना शुरू कर दिया है। BSNL के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर दिया जाता है। इसमें यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग के साथ-साथ दिल्ली और मुंबई के MTNL टेलीकॉम नेटवर्क में भी फ्री कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी।
मिलेगा 2GB हाई स्पीड डाटा का लाभ
BSNL के इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS मिलता है। बीएसएनएल के प्लान में यूजर्स को कुल 850GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी अपने हर मोबाइल यूजर्स को BiTV का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर दे रही है।
कौन उठा सकता है इस प्लान का लाभ
BSNL का यह प्लान भारत के सभी टेलीकॉम सर्कल्स में उपलब्ध है। अगर आप BSNL ग्राहक हैं या नंबर पोर्ट कराना चाहते हैं, तो आप इस प्लान का लाभ ले सकते हैं। BSNL का ₹2399 प्लान उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद है, जो लंबी वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग, और डेटा के साथ बजट-फ्रेंडली प्लान चाहते हैं। अगर आप BSNL के ग्राहक हैं या Jio, Airtel, Vi से स्विच करने की सोच रहे हैं, तो यह प्लान एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।