Gold Price: सोने की कीमतों ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड,  यंहा जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट 

Gold Price Today: वर्तमान समय में सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दुनियाभर के कई देश अपने यहां सोने का आयात बढ़ा रहे हैं।

Gold Price Today: शादियों का सीजन चल रहा है और दूल्हा-दुल्हन के परिजनों के पसीने छूट रहे हैं। सोना महंगा होने से शादियों का बजट बुरी तरह गड़बड़ा गया है। आम आदमी की पहुंच से तो सोना कोसों दूर चला गया है। सोने की घरेलू वायदा कीमतों ने आज नया रिकॉर्ड बनाया है। 

वैश्विक कीमतों में तेजी के चलते घरेलू मार्केट में भी भाव लगातार बढ़ रहे हैं। टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और यूएस-चीन ट्रेड वॉर के बढ़ने से सोना सेफ हेवन एसेट के रूप में मजबूत हो रहा है। वायदा ही नहीं, हाजिर मार्केट में भी सोने की कीमतें सातवें आसमान पर हैं, तो आइये इसके बारे में जानते है।

सोने का वायदा भाव

एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बुधवार दोपहर एमसीएक्स पर 5 जून 2025 की डिलीवरी वाला सोना 1.71 फीसदी या 1600 रुपये की बढ़त लेकर 95,051 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।

जानिए अपने शहर का आज सोने का भाव

भारत के सभी शहर का 17 अप्रैल 2025 सोने का भाव, जोकि नीचे निम्नलिखित है।  

शहर का नाम (City Name)22 कैरेट कैरेट सोना का भाव24 कैरेट कैरेट सोना का भाव18 कैरेट सोना का भाव
चेन्नई में सोना का भाव₹77040₹84040₹63640
मुंबई में सोना का भाव₹77040₹84040₹63030
दिल्ली में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
कोलकाता में सोना का भाव₹77040₹84040₹63030
अहमदाबाद में सोना का भाव₹77090₹84190₹63070
जयपुर में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
पटना में सोना का भाव₹77090₹84190₹63070
लखनऊ में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
गाजियाबाद में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
नोएडा में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
अयोध्या में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
गुरुग्राम में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160
चंडीगढ़ में सोना का भाव₹77190₹84190₹63160

सोने में बढ़ोतरी रहने की संभावना जारी 

अमेरिकी डॉलर के दबाव में होने और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी की ओर बढ़ने के कारण, सोने में तेजी जारी रहने की संभावना है। 2025 की दूसरी छमाही में अपेक्षित अमेरिकी फेड दर में कटौती से सोने की कीमतों में और तेजी आने की उम्मीद है। भारत में एमसीएक्‍स पर गोल्‍ड स्‍पॉट ने 94573 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया है। वहीँ, एमसीएक्‍स गोल्‍ड फ्यूचर प्राइस 95435 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।