Gold Price Hike: इन दिनों मार्केट में सोने के भाव नए रिकॉर्ड बनाते हुए नज़र आ रहे हैं। भारत समेत दुनियाभर में सोने की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिलता है। हालांकि, बीते हफ्ते सोने के भाव कम भी हुए थे। लेकिन, आज 11 अप्रैल को सोने के भाव ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया और Gold Price में जमकर उछाल देखने को मिला।
देश में इस समय 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 1,00,000 रुपये के रिकॉर्ड लेवल से लगभग 6,500 रुपये दूर है। देश के ज्यादातर शहरों में आज सोने का भाव 93,300 रुपये के ऊपर ही है और उम्मीद की जा रही है कि अभी गोल्ड प्राइज और बढ़ेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
टैरिफ को लेकर चीन और अमेरिका में छिड़ी जंग
डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ऐलान किया कि वह अपने व्यापक टैरिफ उपायों को 90 दिनों के लिए रोक रहे हैं, जिनकी घोषणा उन्होंने 2 अप्रैल को अधिकांश देशों के लिए की थी। हालांकि, उन्होंने चीन पर घोषित टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर दिया, जिससे विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच टकराव और बढ़ गया।
MCX पर सोने का भाव सातवें आसमान पर
आज यानी शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को सुबह 10:30 बजे तक मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। जून डिलीवरी वाला गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट आज सुबह 92,463 रुपये प्रति10 ग्राम पर खुला, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस 92,033 रुपये प्रति10 ग्राम से 430 रुपये ज्यादा था।
ट्रेडिंग के दौरान सोने ने 93,736 रुपये प्रति10 ग्राम का ऑल टाइम हाई छू लिया और इस समय ये 93,259 रुपये प्रति10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जो कि 1.33% की तेजी है।
सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहेगा जारी
एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में और उतार-चढ़ाव हो सकता है। केडिया एडवायजरी के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में सोना $3,320/औंस तक जा सकता है। MCX पर सोना ₹95,000/10 ग्राम तक पहुंच सकता है। इसलिए निवेश से पहले सोने के लेटेस्ट रेट के बारे में पता होना जरूरी है।