Gold-Silver Price Today (26 March 2025): सोने-चांदी के दामों में लगा जोरदार ब्रेक, खरीदारी करने का सुनहरा मौका


Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में अब गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव पिछले बंद 87719 रुपये से बढ़कर 87751 रुपये रुपये पर आ गया। वहीं, चांदी की कीमत 97407 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 87751 रुपये प्रति किलो पर आ गई। 

इससे पहले कई घरेलू और फैक्टर के कारण सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा था, जिससे इन कीमती धातुओं की चमक बढ़ती जा रही थी। आगे जानिए 23 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने का ताजा भाव, साथ ही आपके शहर में मौजूदा दरें, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

सोने में लगातार चौथे दिन गिरावट

सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई. 99.9% शुद्धता वाला सोना सोमवार को 90,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जो मंगलवार को 100 रुपये की गिरावट के साथ 90,450 रुपये पर आ गया। इसी तरह, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस गिरावट के पीछे मुख्य कारण स्थानीय सर्राफा बाजार में कमजोर मांग बताई जा रही है।

जानिए अपने शहर में क्या है आज सोने का भाव

भारत के सभी शहर का 26 मार्च 2025 सोने का भाव, कुछ इस प्रकार से है।  

शहर का नाम (City Name)22 कैरेट कैरेट सोना का भाव24 कैरेट कैरेट सोना का भाव18 कैरेट सोना का भाव
चेन्नई में सोना का भाव₹75260₹82100₹62060
मुंबई में सोना का भाव₹75260₹82100₹61580
दिल्ली में सोना का भाव₹75410₹82250₹61700
कोलकाता में सोना का भाव₹75260₹82100₹61580
अहमदाबाद में सोना का भाव₹75310₹82150₹61620
जयपुर में सोना का भाव₹75410₹82250₹61700
पटना में सोना का भाव₹75310₹82150₹61620
लखनऊ में सोना का भाव₹75410₹82250₹61700
गाजियाबाद में सोना का भाव₹75410₹82250₹61700
नोएडा में सोना का भाव₹75410₹82250₹61700
अयोध्या में सोना का भाव₹75410₹82250₹61700
गुरुग्राम में सोना का भाव₹75410₹82250₹61700
चंडीगढ़ में सोना का भाव₹75410₹82250₹61700

सोना खरीदने से पहले इन बातों को समझ लें 

दअरसल, अगर आप भी इन शादियों के सीजन को लेकर सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज ना करें। आप हॉलमार्क को देखकर ही गहना खरीदें। यही सोने की सरकारी गारंटी देता है। जानकरी के लिए बता दें कि, भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। यह सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोना खरीदें।

ये भी पढ़े ! Airtel का 77 दिन वाला सबसे किफायती रिचार्ज प्लान, मिलेगा 500 से कम में कई सारी सुविधाएं


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।