Jio ने लांच किया 365 दिन वैलेडिटी वाला सबसे शानदार प्लान, मिलेगा फ्री कॉलिंग के साथ 5G डाटा का लाभ 

Jio 365 Days Plan: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को कई तरह के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है। जियो की लिस्ट में एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। आज हम इसके साल भर वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

Jio 365 Days Plan: अगर आप ज‍ियो के प्रीपेड यूजर हैं और हर एक महीने पर फोन र‍िचार्ज कराके परेशान हो गए हैं तो अब आपको इस परेशान से छुट्टी म‍िल जाएगी। क्‍योंक‍ि ज‍ियो ऐसे यूजर्स के ल‍िए, जो लंबी वैल‍िड‍िटी वाला र‍िचार्ज प्‍लान चाहते हैं उनके ल‍िए 365 द‍िन का प्‍लान रखता है। 

अगर आप भी लंबी वैल‍िड‍िटी का प्‍लान चाहते हैं तो आपको 365 द‍िन वाले प्‍लान के बारे में सोचना चाह‍िए। हालांक‍ि Jio के दो र‍िचार्ज प्‍लान में 365 द‍िनों की वैल‍िड‍िटी म‍िल रही है। एक 2999 रुपये में और दूसरा 3599 रुपये में. लेकिन आज हम आपको सिर्फ 3599 रूपए वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे है। 

Jio का 3599 रुपये वाला प्‍लान

इस प्‍लान में भी 365 द‍िनों की वैल‍िड‍िटी म‍िल रही है। इसमें हर द‍िन 3GB डेटा म‍िल रहा है। यानी एक साल में टोटल 1,095GB डेटा म‍िल रहा है। अगर आप हेवी इंटरनेट यूजर हैं तो ये प्‍लान आपके ल‍िए ब‍िल्‍कुल सही है। प्‍लान में 365 द‍िनों तक क‍िसी भी नेटवर्क पर अनल‍िम‍िटेड कॉल‍िंग म‍िल रही है। 

इसके साथ रोज 100 SMS भी म‍िल रहे हैं। एड‍िशनल बेनेफ‍िट्स की बात करें तो 2,999 रुपये के प्‍लान की तरह ही इसमें भी चुन‍िंदा OTT सब्‍सक्र‍िप्‍शन जैसे क‍ि FanCode आद‍ि म‍िल रहे हैं। इस प्लान की लागत लगभग 9.85 रुपये प्रतिदिन है। 

Jio के इस प्लान में क्या है खास

रिलायंस जियो का यह वार्षिक प्लान उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो लंबे समय तक बिना रिचार्ज के मोबाइल सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, इस प्लान में रोजाना हाई-स्पीड डेटा भी मिलता है, जिससे इंटरनेट का उपयोग करना आसान हो जाता है। 

रिलायंस जियो का यह प्लान उन लोगों के लिए एक बेहतरीन डील है, जिन्हें बार-बार रिचार्ज करने से बचना है। इसके अलावा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा के कारण यह काफी लोकप्रिय है। बाजार में मौजूद अन्य प्लान की तुलना में यह काफी किफायती है और इसमें मिलने वाली सुविधाएं भी बेहतर हैं।


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।