Land Rover Defender Octa 2025 भारत में हुई लांच, जानें फीचर्स और कीमत

Land Rover Defender Octa 2025: लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा अब तक का सबसे शक्तिशाली डिफेंडर है, जिसमें 626 hp वाला एक दमदार 4.4L ट्विन-टर्बो V8 इंजन लगा है। कंपनी का दावा किया जा रहा है कि यह एसयूवी अब तक की सबसे दमदार और लग्‍जरी एसयूवी होगी।

Land Rover Defender Octa 2025: लैंड रोवर ने पिछले साल के मिड में डिफेंडर ऑक्टा को अनवील किया था और अब इसे भारत में 2.59 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। वही, एडिशन वन 20 लाख रुपये महंगा (एक्स-शोरूम) है। 

अब तक के सबसे दमदार, सक्षम और शानदार डिफेंडर के रूप में मार्केट की गई ऑक्टा में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो माइल्ड-हाइब्रिड V8 इंजन दिया गया है। 626 hp और 800 Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने वाली यह अब तक की सबसे शक्तिशाली डिफेंडर है, तो चलिए इस SUV के बारे में जानते है। 

Defender Octa 2025
Defender Octa 2025

Land Rover Defender Octa 2025 का डिजाइन

डिफेंडर 110 बॉडी स्टाइल पर बेस्ड इस SUV में चौड़े व्हील आर्च, नया फ्रंट स्किड प्लेट डिज़ाइन और 319mm ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इसमें 22-इंच के एलॉय व्हील्स और ऑल-सीजन टायर्स लगे हैं। इसे खास बनाने के लिए C-पिलर पर ऑक्टा बैज और ग्लॉस ब्लैक रूफ दिया गया है।

Land Rover Defender Octa 2025 का इंजन 

नए डिफेंडर ऑक्टा में 4.4-लीटर, ट्विन-टर्बो, माइल्ड-हाइब्रिड V8 इंजन मिलता है, जो 626 बीएचपी और 800Nm तक पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है, जिससे पावर को पहियों तक पहुंचाया जाता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे तक है।

यह SUV केवल 4 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। इसके अलावा, नई Defender Octa में 6D डायनेमिक सस्पेंशन, भारी रूप से रीवर्क किए गए चेसिस और सस्पेंशन कंपोनेंट हैं। इसके साथ ही दावा किया जाता है कि इस एसयूवी में स्पेशल रूप से विकसित किए गए सबसे बड़े टायर लगे हैं।

Defender Octa 2025 - Interiors
Defender Octa 2025Interiors

Land Rover Defender Octa 2025 के फीचर्स 

अगर नई डिफेंडर ऑक्टा के फीचर्स की बात करें तो इसमें 11.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, रियर वेंट्स के साथ थ्री-जोन ऑटो एसी, कीलेस एंट्री और हैप्टिक सीटों से जुड़ा 15 स्पीकर वाला मेरिडियन सराउंड साउंड सिस्टम जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।

नई Defender Octa 2025 में उपलब्ध एक खास फीचर है, जिसका नाम वेड सेंसिंग है। यह फीचर्स इंफोटेनमेंट सिस्टम में ड्राइवर को पानी की गहराई के बारे में बताता है। सेफ्टी के लिए नई Defender Octa में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Land Rover Defender Octa 2025 की कीमत 

लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 2.59 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके साथ ही, कंपनी ने डिफेंडर ऑक्टा एडिशन वन भी पेश किया है, जिसकी पहले साल की कीमत 2.79 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।