Maruti Suzuki Swift 2025: 26KM की तगड़ी माइलेज के साथ धमाल मचा रहा है नई Swift, जानें कीमत


Maruti Suzuki Swift 2025: मारुति सुजुकी अब अपना पूरा ध्यान ग्राहकों की सेफ्टी को मजबूत करने की ओर लगा रही है। 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली Maruti Dzire को लॉन्च करने के बाद अब भारत में नई Swift को ADAS फीचर के साथ स्पॉट किया गया है। 

सिर्फ यही नहीं, इस कार में पहले की तुलना कई और एडवांस फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट का 4th जेनरेशन मॉडल पिछले साल मई 2024 में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था। लेकिन इस प्रीमियम हैचबैक के इंटरनेशनल मॉडल में कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जो आप लोगों को इंडियन मॉडल में नहीं मिलते हैं, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Maruti Suzuki Swift 2025
Maruti Suzuki Swift 2025

Maruti Suzuki Swift 2025 का स्पोर्टी लुक

स्विफ्ट स्पोर्ट्स का डिजाइन ही इसे भीड़ से अलग करता है। इसके एग्रेसिव फ्रंट एंड, स्पोर्टी बॉडी किट और आकर्षक अलॉय व्हील्स इसे एक दमदार और आकर्षक लुक देते हैं। कार के अंदर भी स्पोर्टी माहौल है, जिसमें स्पोर्टी सीटें, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और एक आकर्षक डैशबोर्ड शामिल है।

Maruti Suzuki Swift 2025 के पावर और इंजन 

इस कार का दिल है इसका शक्तिशाली इंजन। यह इंजन शानदार पावर और टॉर्क पैदा करता है, जिससे आप तेज गति से एक्सलरेट कर सकते हैं और तेज़ कॉर्नरिंग का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही, यह इंजन ईंधन-कुशल भी है, जिससे आप लंबी दूरी की यात्राओं पर भी चिंतामुक्त रह सकते हैं। स्विफ्ट स्पोर्ट्स के केबिन को आराम और सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। 

Maruti Suzuki Swift 2025
Maruti Suzuki Swift 2025

Maruti Suzuki Swift 2025 के फीचर्स 

मारुति सुजुकी बलेनो के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, Swift के इंटीरियर में भी 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Maruti Suzuki Swift 2025 की कीमत 

नई-नवेली हैचबैक मारुति सुजुकी स्विफ्ट को आप सिर्फ 6 लाख 84 हजार रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके VXI वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8,19,500 रुपये है। वहीं इसके मिड-वेरिएंट VXI(O) वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8,46,500 रुपये है। इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 9.59 लाख रुपये तक जाती है। 

ये भी पढ़े !


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।