Petrol Diesel Price Today (5 April 2025): आज क्या है पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें, जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट 

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने आज यानी 5 अप्रैल के लिए पेट्रोल-डीजल के दामों को जारी कर दिया है। आज के अपडेट से ये पता चलेगा की इनके रेटों में कितना बदलाव आया है।

Petrol Diesel Price Today: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत सहित दुनिया के करीब 50 देशों पर टैरिफ लगा दिया है। इसका असर ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों पर भी दिखा और आज क्रूड के भाव में गिरावट आई है। 

वहीं, सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर इसका उल्‍टा असर दिख रहा और देश के कई शहरों में गुरुवार को तेल के दाम बढ़ गए हैं। हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। 

इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल के दाम 

सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, यूपी के गौतम बुद्ध नगर में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 94.98 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल भी 30 पैसे चढ़ा और 88.13 रुपये लीटर पहुंच गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 26 पैसे गिरकर 94.39 रुपये और डीजल 30 पैसे टूटकर 87.45 रुपये लीटर हो गया है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 22 पैसे बढ़त के साथ 105.58 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 20 पैसे महंगा होकर 92.94 रुपये लीटर बिक रहा है। 

देश के 4 महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम 

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर है।

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।