VI ने करोड़ो यूजर के लिए लांच किया नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ फ्री कालिंग की सुविधा 

VI Prepaid Plan 2025: अगर आप भी VI का सिम इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी VI ने अपने करोड़ो यूजर के लिए नया प्लान लांच किया है, जिसमे उन्हें अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा देखने को मिल रही है।

VI Prepaid Plan 2025: वोडाफोन आइडिया देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। वीआई के पास इस समय करीब 20 करोड़ यूजर्स मौजूद हैं। ग्राहकों को अपनी तरफ लुभाने के लिए कंपनी नए-नए रिचार्ज प्लान्स ला रही है। अगर आप वीआई का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वीआई ने अपने करोड़ों यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का ऑफर दे दिया है, तो चलिए VI के इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते है। 

VI का 2399 रुपये वाला जबरदस्त प्लान

दरअसल, VI के इस प्लान में यूजर को 180 दिन की वैलिडिटी देखने को मिल जाती है। इसमें यूजर को 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन मिलते है। यानी, पूरी वैलिडिटी के दौरान आपको 270GB डेटा मिलेगा। 

मिलेगा OTT का भरपूर मज़ा 

प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी VI ने इस प्लान के अंतर्गत अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ OTT का मजा भी ऑफर कर रहा है। यह प्लान Vi Movies & TV Super सब्सक्रिप्शन देता है। इसमें ZEE5, SonyLIV, Lionsgate Play, Playflix, Fancode, Manoramax जैसे ढेर सारे प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं। यह OTT पैकेज मोबाइल और टीवी दोनों पर काम करता है, जो स्ट्रीमिंग लवर्स के लिए बड़ा प्लस है। 

मिलेगा हाई स्पीड डेटा का लाभ 

VI के इस प्लान में कुछ एक्सट्रा फीचर्स भी दिए गए हैं, जैसे Binge All Night फीचर के तहत आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं। इससे आप बिना डेली कोटा खर्च किए इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी वीकेंड डेटा रोलओवर का भी ऑप्शन देती है। 

इससे आप वीक डेज पर बचा हुआ डेटा वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकते हैं। Data Delights ऑप्शन हर महीने 2GB तक बैकअप डेटा देता है। यह तब काम आएगा जब आपका डेली कोटा खत्म हो जाए। इन फीचर्स के साथ-साथ यूजर को अलग से  1.5GB डेली डेटा का लाभ मिलता है।


About Author

Resham Singh

में रेशम सिंह, बिहार के आरा जिले की रहने वाली हु, मुझे बिज़नेस, सरकारी योजना, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे विषय पे लिखना बेहद पसंद है, इस छेत्र में 3 सालों से कंटेंट लिखने का काम कर रही हु। मेने अपना ग्रेजुएशन इकोनॉमिक्स में पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।