Waves Summit 2025: Deepika Padukone ने पारंपरिक अंदाज़ में बिखेरा जलवा, देखे तस्वीरें 

Waves Summit 2025 का उद्घाटन समारोह आज श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया। उद्धघाटन समारोह में हिस्सा लेने पहुंची दीपिका पादुकोण ने अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस से सबका ध्यान अपने और खींचा।

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने आज मुंबई के Jio वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित World Audio Visual & Entertainment Summit (WAVES Summit 2025) के उद्घाटन समारोह में भाग लेने पहुंची । इस चार दिवसीय समिट का उद्देश्य भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग को वैश्विक मंच पर एक साथ प्रस्तुत करना है।​ इस समारोह का उद्धघाटन माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया। 

दीपिका पादुकोण की पारंपरिक लुक 

दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पे खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए, WAVES Summit 2025 के लिए अपने लुक की एक झलक दिखाई है, और साथ में एक कैप्शन में लिखा – “En route… @wavesummitindia! Let’s do this! @narendramodi @mib_india.”

जैसा की आप सभी जानते है स्टाइल और लुक के मामले में दीपिका से बेहतर इस इंडस्ट्री में कोई नहीं है। आप इस पोस्ट के माध्यम से देख सकते की दीपिका की पहली तस्वीर में क्लोज़-अप शॉट है जिसमें उनके मेकअप और खूबसूरत झुमकों की झलक देखने को मिलती है। वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने बेज रंग का कढ़ाईदार कुर्ता, मैचिंग सलवार और शीयर दुपट्टा पहना, जिसे उन्होंने चांदबाली झुमकों और न्यूड हील्स के साथ संयोजित किया। 

क्या है Waves Summit 2025?

WAVES Summit 2025 यानी World Audio Visual and Entertainment Summit एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का मेगा इवेंट है, जिसका आयोजन भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। यह समिट भारतीय मीडिया और मनोरंजन (M&E) इंडस्ट्री को वैश्विक मंच पर एक साथ प्रस्तुत करने और इसे एक “Content Hub of the World” के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। 

WAVES 2025 समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया । इस समिट में बॉलीवुड के शाहरुख खान, आमिर खान, रजनीकांत, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, मोहनलाल, ऐश्वर्या राय बच्चन, एस.एस. राजामौली, चिरंजीवी, आलिया भट्ट, विक्की कौशल सहित कई बड़े हस्तियां शामिल हुए। 


About Author

Avni Tyagi

में अवनि त्यागी एक कंटेंट राइटर हु, मुझे मनोरंजन से जुड़ी न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। में इस छेत्र में पिछले चार सालो से काम कर रही हु। मेने अपनी पढ़ाई पटना यूनिवर्सिटी से पूरी की है।