Bank Holiday 2025: देश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार 28 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। वित्त वर्ष के आखिरी महीने को खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में अगर बैंक से जुड़े काम आपको निपटाने हैं, तो यह जानकारी आपके लिए है। दरअसल, आज 28 मार्च को जमात उल विदा के चलते जम्मू श्रीनगर और 30 मार्च को रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
31 मार्च को बैंक क्लोजिंग है, ऐसे में बैंकों में अवकाश नहीं होगा। इस दिन ईद भी है। ऐसे में मिजोरम हिमाचल को छोड़कर सभी राज्यों में बैंकों का अवकाश होता है। लेकिन इस बार नहीं रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 अप्रैल 2025 को बैंकों में कामकाज न होने का ऐलान किया है, लेकिन वार्षिक अकाउंट क्लोजिंग के कारण मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और एचपी में बैंकिंग सेवाएं जारी रह सकती है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
जानें कब-कब बैंक में है छुट्टी
28 मार्च को छुट्टी
देश के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार को बैंक खुले रहेंगे और कामकाज सामान्य तरीके से जारी रहेगा। वहीं, जम्मू और श्रीनगर क्षेत्रों के बैंक इन दो दिनों के लिए बंद रहेंगे। RBI की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक शुक्रवार, 28 मार्च को जुमात-उल-विदा (Jumat-ul-Vida) के मौके पर क्षेत्र के सभी बैंक बंद रहेंगे।
31 मार्च को ईद की छुट्टी
यूं तो RBI की छुट्टियों की लिस्ट में रमजान ईद (ईद-उल-फितर)/खुतुब-ए-रमजान के मौके पर अगले सोमवार, 31 मार्च को ऑइजॉल और शिमला छोड़कर सभी क्षेत्रों में बैंक बंद रहने की जानकारी दी गई है, केंद्रीय बैंक ने देश के सभी एजेंसी बैंकों को इस दिन खुला रहने का निर्देश दिया है।
भारत में 33 एजेंसी बैंक हैं। ये एजेंसी बैंक भारत सरकार से जुड़े ट्रांजैक्शन संभालती हैं। इसका मतलब है कि पेंशन भुगतान और टैक्स कलेक्शन जैसे कामकाज ये बैंक देखती हैं। वित्त वर्ष का आखिरी दिन होने के चलते सरकार के ये जरूरी ट्रांजैक्शन ना रुकें, इसलिए सरकार ने रिजर्व बैंक से अनुरोध किया था कि ईद पर इन एजेंसी बैंकों को खुला रखा जाए।
1 अप्रैल को भी इन राज्यों में बैंकों की छुट्टी
वित्तीय वर्ष की क्लोजिंग के कारण 1 अप्रैल को भी बैंक बंद रहेंगे। लेकिन कुछ राज्यों जैसे मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी। 1 अप्रैल को फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग के कारण बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इसलिए अपना बैंकिंग काम पहले ही निपटा लें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।