BHIM 3.0 हुआ लॉन्च, अब ऑनलाइन पेमेंट करना हुआ आसान, मिलेगा ये धांसू फीचर्स

BHIM 3.0 Launch: दरअसल, BHIM 3.0 को लॉन्च कर दिया गया है। अब डिजिटल पेमेंट के लिए यूज होने वाली इस ऐप में 15 भाषाओं का सपोर्ट आ गया है और इसमें खर्चों पर नजर रखने के लिए नए टूल्स भी दिए गए हैं।

BHIM 3.0 Launch: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने BHIM ऐप का नया अपग्रेड BHIM 3.0 लॉन्च कर दिया है, जिसमें खर्च का मैनेजमेंट आसान बनाने और यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। BHIM 3.0 का रोलआउट कई फेज में होगा, जिसका पूरी तरह से अप्रैल 2025 तक उपलब्ध होने की उम्मीद है। आइए इसके धांसू फीचर्स और खासियत के बारे में जानते हैं।

BHIM 3.0 में क्या है खास ?

BHIM 3.0 में यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। अब यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ किसी भी बिल को आसानी से शेयर कर सकते हैं। चाहे वह रेंट हो, किसी रेस्तरां का बिल हो या ग्रुप शॉपिंग, अब मैन्युअल कैलकुलेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

फैमिली मोड फीचर से यूजर्स अपनी फैमिली को ऐप में जोड़ सकते हैं, खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं और पेमेंट असाइन कर सकते हैं। इससे पूरे परिवार का बजट बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता है। इसके अलावा, ऐप में एक नया स्पेंड्स एनालिटिक्स फीचर जोड़ा गया है, जिससे यूजर अपने मासिक खर्चों को डिटेल में देख सकते हैं। यह फीचर सभी खर्चों को ऑटोमैटिकली कैटेगरी में बांट देता है, जिससे बजट बनाना आसान हो जाता है।

कब शुरू होगा BHIM 3.0 का रोलआउट

इस अपडेट को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई चरणों में रोल आउट किया जाएगा और अगले महीने तक इसे पूरे देश में रोल आउट कर दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BHIM ऐप को 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था। 

इसे देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया गया था। बता दें कि देश में डिजिटल पेमेंट ट्रांजैक्शन में जोरदार उछाल देखने को मिला है। वित्त वर्ष 2024-25 में इस साल जनवरी तक UPI सहित डिजिटल पेमेंट ट्रांजैक्शन 18,120 करोड़ से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें ट्रांजैक्शन वैल्यू 2,330 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई है। 

यूजर्स को मिलेंगे ये खास फीचर्स

BHIM 3.0 में यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे डिजिटल पेमेंट का अनुभव पहले से बेहतर होगा।  अब यूजर्स स्लो इंटरनेट पर भी आसानी से पेमेंट कर सकेंगे। नए अपडेट में स्प्लिट एक्सपेंस, फैमिली मोड, स्पेंड एनालिटिक्स और रिमाइंडर अलर्ट जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं। 

खर्चों को पूरी तरीके से करेगा मैनेज 

अब आप अपने मंथली खर्चों का विश्लेषण कर सकेंगे, जिससे आपको समझने में मदद मिलेगी कि आप सबसे ज्यादा कहां खर्च कर रहे हैं। अब आप दोस्तों और परिवार के साथ खर्चों को बांट सकते हैं, चाहे वह किराया हो, खाने का बिल हो या कोई समूह खरीदारी। BHIM 3.0 का डैशबोर्ड आपके खर्चों को स्वचालित रूप से श्रेणीबद्ध और वर्गीकृत करेगा, जिससे आपको बजट बनाने और खर्चों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।


About Author

Vishal Kumar

मेरा नाम विशाल कुमार है, मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे देश, विदेश से संबंधित विषयों पर लिखना बेहद पसंद है। मुझे इस छेत्र में पिछले 4 साल का अनुभव है। मैंने B N Mandal University से अपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी किया है।