CNG Auto Ban: दिल्ली में CNG ऑटो रिक्शा हटा दिए जाएंगे। यह सवाल राजधानी के लोगों के मन में आ रहा है। दरअसल, CNG ऑटो रिक्शा को धीरे-धीरे सड़कों से हटाने की सिफारिश की गई है। इसके लिए EV पॉलिसी 2.0 का एक ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त के बाद से CNG ऑटो रिक्शा का नया रजिस्ट्रेशन बंद किया जा सकता है। इस नई नीति का असर दोपहिया वाहनों पर भी पड़ेगा और प्राइवेट कार मालिकों के लिए भी कुछ सुझाव इसमें दिए गए हैं, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
दिल्ली में CNG ऑटोरिक्शा हटाने की सिफारिश
ईवी पॉलिसी 2.0 के ड्राफ्ट में ठोस अपशिष्ट ले जाने वाले जीवाश्म ईंधन (Fossil Fuel) से चलने वाली गाड़ियों को चरणबद्ध तरीके से हटाने की भी सिफारिश की गई है, जो नगर निकायों और शहर की बसों द्वारा बड़ी संख्या में इस्तेमाल किए जाते हैं। ईवी पॉलिसी 2.0 की अवधि के दौरान 10 साल से पुराने सभी सीएनजी ऑटोरिक्शा या तो पूरी तरह से बदले जाएंगे, या फिर उनमें ऐसी नई तकनीक लगाई जाएगी, जिससे वे बैटरी से चल सकें।
पेट्रोल और डीजल से चलने वाले बाइक को लेकर बड़ा बयान
नीति के मसौदे में ठोस अपशिष्ट ले जाने वाले जीवाश्म ईंधन से चलने वाले वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने की भी सिफारिश की गई है, जो नगर निकायों और शहर की बसों द्वारा बड़ी संख्या में उपयोग किए जाते हैं।
नीति की अवधि के दौरान 10 साल से पुराने सभी सीएनजी ऑटोरिक्शा या तो पूरी तरह से बदले जाएंगे, या फिर उनमें ऐसी नई तकनीक लगाई जाएगी, जिससे वे बैटरी से चल सकें। ड्राफ्ट नीति में एक सिफारिश में यह भी कहा गया है कि 15 अगस्त 2026 से पेट्रोल और डीजल से चलने वाले बाइक को अनुमति नहीं दी जाएगी।
EV policy के ड्राफ्ट में कौन-कौनसे होंगे बदलाव
- खबरों के मुताबिक, 15 अगस्त 2025 से दिल्ली में नए सीएनजी ऑटो-रिक्शा का पंजीकरण नहीं होगा।
- सभी सीएनजी ऑटो परमिट 15 अगस्त 2025 से केवल ई-ऑटो परमिट से बदले जाएंगे।
- 10 साल से पुराने सीएनजी ऑटो-रिक्शा को इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा से बदलना अनिवार्य होगा।
- 15 अगस्त 2026 से पेट्रोल/डीजल/सीएनजी दो-पहिया वाहनों का पंजीकरण नहीं किया जाएगा।
- 15 अगस्त 2025 से डीजल/पेट्रोल/सीएनजी तीन-पहिया माल वाहनों का पंजीकरण बंद हो जाएगा।
- सभी कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों को चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक वाहनों में बदला जाएगा और 100% इलेक्ट्रिक लक्ष्य 31 दिसंबर 2027 तक प्राप्त किया जाएगा।
- केवल इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जाएगी। बीएस VI बसें सिर्फ अंतर-राज्यीय परिचालन के लिए उपयोग होंगी।
दिल्ली में CNG ऑटो की होगी विदाई..
— NDTV India (@ndtvindia) April 8, 2025
Thread में पढ़ें EV पॉलिसी के ड्राफ्ट में क्या?(1/4)#delhi । #auto। #evpolicy pic.twitter.com/647JieSR8c