Fastag Toll Policy: अब बार-बार टोल से पैसे कटने की झंझट को करें कम, इतने रुपए में मिलेगा सालभर का पास 

Fastag Toll Policy: सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा से संबंधित समस्याओं को ख़त्म कर एक नई टोल नीति की शुरूआती किया है। इसके जरिये आम आदमी को बार-बार टोल पर पैसे कटाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Fastag Toll Policy: केंद्र  सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए नई टोल नीति लागू करने के लिए तैयार है। इस टोल नीति के तहत अब एक बार ही गाड़ी का पास बनाना पड़ेगा। सालाना 3 हजार का पास बनाकर वाहन चालकों का राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस पर एक वर्ष तक टोल टैक्स नहीं लगेगा। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना से पहले 15 वर्ष के लिए 30 हजार रुपये का पास बनाने का प्रावधान रखा था लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिल पाई थी। अब 3 हजार के सालाना पास बनाकर वाहन चालक को 1 वर्ष तक टोल टैक्स नहीं देना होगा, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

सभी जगह मान्य होगा ये पास

3 हजार का सालाना पास एक्सप्रेस, राष्ट्रीय राजमार्गों और सभी जगह मान्य होंगे। सालाना पास के लिए 3 हजार रुपये का भुगतान करने के लिए फास्टैग अकाउंट से ही पेमेंट कर सकते है। बता दें कि अभी इस पास की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। जल्द ही केंद्र सरकार इसे लागू कर सकती है। एक बार पास बनाने के लिए वाहन चालक कहीं भी बिना टोल टैक्स दिए यात्रा कर सकता है।

नए टोल सिस्टम के फायदे

  • बिना रुके सफर: अब टोल प्लाजा पर लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी।
  • फ्रॉड से बचाव: कोई भी फेक या डुप्लीकेट FASTag यूज नहीं कर पाएगा।
  • सटीक पेमेंट: जितना सफर करेंगे, उतना ही टोल कटेगा, कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं।
  • कैशलेस और पेपरलेस सिस्टम: हर चीज डिजिटल होगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी।
  • कम प्रदूषण: टोल पर रुकने से लगने वाले जाम और वाहनों के स्टार्ट-स्टॉप से होने वाला प्रदूषण कम होगा।

बैंकों को भी दिए जायेंगे महत्व

इसके लिए बैंकों को ज्यादा अधिकार दिए जाएंगे। वे फास्टटेग सहित अन्य भुगतान विधियों के लिए न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता और अधिक जुर्माना लगा सकते हैं। नई टोल नीति दिल्ली-जयपुर राजमार्ग से शुरू होने की उम्मीद है। यह खतरनाक सामान ले जाने वाले भारी वाहनों और ट्रकों से शुरू होगा। पूरे नेटवर्क का मानचित्रण किया गया है। ये सभी काम CCTV कैमरा और अधिकारी के निगरानी में किया जायेगा। 


About Author

Vishal Kumar

मेरा नाम विशाल कुमार है, मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे देश, विदेश से संबंधित विषयों पर लिखना बेहद पसंद है। मुझे इस छेत्र में पिछले 4 साल का अनुभव है। मैंने B N Mandal University से अपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी किया है।