Ghibli: इन दिनों पूरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घिब्ली-घिब्ली की ही चर्चा हो रही है। शायद आपने भी कभी इसका नाम पहली बार सुना हो। दरअसल, OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक Ghibli-स्टाइल AI इमेज को अपनी प्रोफाइल पिक्चर बनाया और लिखा, “मैंने अपनी PFP बदल दी है, लेकिन शायद कोई और इससे बेहतर बना दे।” तो चलिए जापानी कंपनी के इस घिबली स्टाइल फोटो बनाने वाले AI टूल के बारे में जानते है।
Ghibli क्या है ?
यह स्टाइल जापानी एनिमेशन फिल्म स्टूडियो Ghibli के कार्टून और कला शैली से प्रेरित है, जो अपनी खास रंग-बिरंगी और जादुई डिजाइन के लिए मशहूर है। अब, ChatGPT AI के नए फीचर ने इसे और भी लोकप्रिय बना दिया है। लोग और खासकर कई इंडियन सेलिब्रिटीज इस स्टाइल में अपनी तस्वीरें बनाने में लगे हुए हैं, और सोशल मीडिया पर इन इमेजेज़ का क्रेज बढ़ता जा रहा है।

इस AI टूल पर उठ रहे कई क़ानूनी सवाल
दरअसल, OpenAi का यह नाय टेक्नोलॉजी काफी उत्साहजनक का प्रतीत माना जा रहा है। लेकिन, इसने कई गंभीर सवालों को भी न्योता दे दिया है। घिबली के संस्थापक हायाओ मियाज़ाकी ने पहले ही एआई द्वारा बनाई गई कला के खिलाफ अपनी आपत्ति बताई थी। इसके पहले मियाज़ाकी ने 2016 में कहा था कि वह एआई एनीमेशन के खिलाफ हैं और इसे एक सही दिशा में रचनात्मकता नहीं मानते। अब, घिबली की कला शैली की नकल करने वाली एआई द्वारा बनाई गई सवालों पर भी मुद्दे खड़े कर रहे है।
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में OpenAI का नया कदम
इन विवादों के बाद, OpenAI ने कुछ कदम उठाए हैं और घिबली-शैली की फोटोज के निर्माण पर प्रतिबंध लगाए हैं। इस कदम का उद्देश्य उन कलाकारों की नकल से बचना है, जो वर्तमान समय में कई Deepfake का रूप ले रही है। OpenAI ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि अपने फीचर पर क़ानूनी तौर पर नियम लगाने हेतु और सुधार करने हेतु काम कर रही हैं।
क्या है Ghibli स्टूडियो
गौरतलब है कि स्टूडियो Ghibli जापान का एक जाना-माना एनिमेशन स्टूडियो है, जो अपने शानदार हैंड ड्रा फिल्म्स, रिच स्टोरीटेलिंग और मैजिकल वर्ल्ड्स के लिए जाना जाता है। हायो मियाजकी, इसाओ टाकाहाता, तोशियो सुजुकी और युशयोशी टोकुमा इसके फाउंडर हैं। स्प्रिटेड अवे, माई नेवर टोरटो और प्रिंसेज मोनोनोक बेस्ट Ghibli फिल्में हैं, जिन्हें आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
— Ghibli (@ghibli) March 28, 2025