JD Vance India Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जे. डी. वेंस के साथ व्यापार, शुल्क, क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों सहित कई प्रमुख मुद्दों पर आज बातचीत करेंगे और फिर शाम को उनके और भारतीय मूल की उनकी पत्नी उषा के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।
अमेरिका के उप-राष्ट्रपति, उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल चार दिवसीय भारत यात्रा के तहत सोमवार 10 बजे पालम एयरबेस पर उतरेंगे, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
12 साल बाद भारत आ रहे अमेरिका के उपराष्ट्रपति
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वेंस के साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी और उनके तीन बच्चे भी भारत आ रहे हैं। यह यात्रा बेहद खास है, क्योंकि पिछले एक दशक में किसी भी मौजूदा अमेरिकी उपराष्ट्रपति की भारत यात्रा नहीं हुई है। इससे पहले 2013 फरवरी में तत्कालीन उपराष्ट्रपति और बाद में राष्ट्रपति बने जो बाइडन भारत आए थे।
अक्षरधाम मंदिर से शुरू करेंगे दौरा
वेंस ऐसे समय में भारत की अपनी पहली यात्रा करेंगे जब कुछ हफ्ते पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत लगभग 60 देशों के खिलाफ व्यापक शुल्क व्यवस्था लागू करने के बाद उसे स्थगित कर दिया था। भारत और अमेरिका अब द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं, जिसमें शुल्क और बाजार तक पहुंच सहित कई मुद्दों को शामिल किए जाने की संभावना है।
वेंस के यात्रा कार्यक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएगा और वे पारंपरिक भारतीय हस्तनिर्मित सामान बेचने वाले एक ‘शॉपिंग कॉम्प्लेक्स’ भी जा सकते हैं।
PM के साथ करेंगे कई मुद्दों पर वार्ता
वेंस के भारत आने पर केंद्र का कोई वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री पालम एयरबेस पर उनका स्वागत करेगा।वेंस अपने परिवार के साथ दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा की भी यात्रा करेंगे। इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों सहित कम से कम पांच वरिष्ठ अधिकारियों के वेंस के साथ भारत आने वाले है।
Akshardham visit, dinner with PM Modi: What's on cards as JD Vance visits India?#ITVideo #JDVance #AkshardhamTemple #UnitedStates #India | @Akshita_N @shivanipost pic.twitter.com/ecop3Jin4y
— IndiaToday (@IndiaToday) April 21, 2025