LPG Price Hike: केंद्र सरकार ने देश के आम उपभोक्ताओं को करारा झटका देते हुए एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को घोषणा की कि भारत में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
सरकार का यह निर्णय सभी उपभोक्ताओं को प्रभावित करेगा। इसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थी को भी अब बढ़ी हुई कीमत का भुगतान करना होगा, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
किसे कितनी चुकानी होगी कीमत
सरकार की ओर से एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब PMUY लाभार्थियों को प्रति एलपीजी सिलेंडर 550 रुपये चुकाने होंगे। वही, सामान्य उपभोक्ताओं को 853 रुपये देने होंगे। पहले यह कीमत 500 रुपये और 803 रुपये थी। लेकिन अब केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय अस्थायी है और सरकार हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करती रहेगी।
पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी
बता दें कि इससे पहले सरकार ने पेट्रोल डीजल पर भी 2-2 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि इस बढ़ोतरी का आम आदमी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह फैसला वैश्विक तेल कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और ट्रंप प्रशासन की ओर से जवाबी टैरिफ के एलान के बीच लिया गया है। पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें 08 अप्रैल से लागू होंगीं।
कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 1 अप्रैल को सरकारी तेल कंपनियों ने होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटा दी थी। 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की गई है, जिससे दिल्ली में इसकी कीमत 1,762 रुपये रह गई है। मुंबई में इसकी कीमत अब 1,713.50 रुपये है। कोलकाता और चेन्नई में यह 1,868.50 रुपये और 1,921.50 रुपये प्रति सिलेंडर है।
सभी देश वासियों को पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर पर कीमतें बड़ा दी गईं हैं!!
— Shivam 🆇 (@shivamxind) April 7, 2025
Petrol diesel: Rs 2
Log cylinder: Rs 50
पर हमें क्या फर्क पड़ता है हमें तो कब्र खोदनी है और मस्जिद के नीचे मंदिर खोजना है!
मोदी है तो मुमकिन है!! pic.twitter.com/hnckbSRCL0