LPG Price Hike: काफी महंगा हुआ घरेलू रसोई गैस, उज्ज्वला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के बढ़े कीमत 

LPG Price Hike: केंद्र सरकार ने LPG सिलेंडर के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि रसोई गैस के दाम 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए हैं।

LPG Price Hike: केंद्र सरकार ने देश के आम उपभोक्ताओं को करारा झटका देते हुए एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को घोषणा की कि भारत में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 

सरकार का यह निर्णय सभी उपभोक्ताओं को प्रभावित करेगा। इसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थी को भी अब बढ़ी हुई कीमत का भुगतान करना होगा, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

किसे कितनी चुकानी होगी कीमत

सरकार की ओर से एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब PMUY लाभार्थियों को प्रति एलपीजी सिलेंडर 550 रुपये चुकाने होंगे। वही, सामान्य उपभोक्ताओं को 853 रुपये देने होंगे। पहले यह कीमत 500 रुपये और 803 रुपये थी। लेकिन अब केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय अस्थायी है और सरकार हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करती रहेगी। 

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी

बता दें कि इससे पहले सरकार ने पेट्रोल डीजल पर भी 2-2 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि इस बढ़ोतरी का आम आदमी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह फैसला वैश्विक तेल कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और ट्रंप प्रशासन की ओर से जवाबी टैरिफ के एलान के बीच लिया गया है। पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें 08 अप्रैल से लागू होंगीं।

कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 1 अप्रैल को सरकारी तेल कंपनियों ने होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटा दी थी। 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती की गई है, जिससे दिल्ली में इसकी कीमत 1,762 रुपये रह गई है। मुंबई में इसकी कीमत अब 1,713.50 रुपये है। कोलकाता और चेन्नई में यह 1,868.50 रुपये और 1,921.50 रुपये प्रति सिलेंडर है।


About Author

Vishal Kumar

मेरा नाम विशाल कुमार है, मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे देश, विदेश से संबंधित विषयों पर लिखना बेहद पसंद है। मुझे इस छेत्र में पिछले 4 साल का अनुभव है। मैंने B N Mandal University से अपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी किया है।