Grok AI On Telegram: एलन मस्क के ग्रोक एआई के इंटरनेट पर तहलका मचाने के कुछ ही दिनों बाद, xAI एक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कदम रखने के लिए तैयार है। हाल ही में घोषणा की गई है कि ग्रोक एआई अब टेलीग्राम में भी इंटीग्रेट हो रहा है।
पहले, यूजर्स सिर्फ़ X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) या ग्रोक ऐप पर ही इस चैटबॉट से वार्ता कर सकते थे। लेकिन अब टेलीग्राम यूजर्स भी इससे चैट कर सकेंगे, तो आइये इसके बारे में जानते है।
टेलीग्राम पर Grok AI मचाएगा धमाल
एलन मस्क का Grok AI अब केवल टेलीग्राम प्रीमियम और एक्स प्रीमियम यूजर्स के लिए मौजूद होगा। हालांकि, यह वॉट्सएप के मेटा एआई जितना सरलता से दिखाई नहीं देता। इस चैटबॉट का इस्तेमाल करने के लिए, यूजर्स को टेलीग्राम पर “GrokAI” सर्च करके चैट प्रारम्भ करनी होगी। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि इसे फ्री-टियर यूजर्स के लिए भी मौजूद कराया जाएगा या नहीं। टेलीग्राम के अनुसार, ऐप में ग्रोक 3, जो इसका लेटेस्ट मॉडल है, को इंटीग्रेट किया गया है।
Grok AI के लॉन्च के समय, टीम ने दावा किया था कि Grok AI पहले से 10 गुना अधिक सक्षम है। उन्होंने बोला था कि नया मॉडल तर्क करने, गहन अध्ययन करने और क्रिएटिव कार्यों को संभालने में सक्षम है। हालांकि, हिंदुस्तान के आईटी मंत्रालय ने ग्रोक के कुछ रंगीन जवाबों की जांच प्रारम्भ कर दी है। Grok AI ने पिछले कुछ दिनों में अपने हिंदी स्लैंग और बिना सेंसर की भाषा का इस्तेमाल करके खूब अटेंशन गेन किया है।

सिर्फ Premium यूजर्स के लिए उपलब्ध
Grok AI को फिलहाल सिर्फ Telegram Premium और X Premium यूजर्स के लिए पेश किया गया है। यह WhatsApp के Meta AI की तरह सीधे चैट में नहीं दिखेगा। अगर आप इसका यूज करना चाहते हैं, तो Telegram में GrokAI सर्च करें और उससे चैट शुरू कर सकते हैं। Telegram ने कंफर्म किया है कि इसमें Grok 3 वर्जन इंटीग्रेट किया गया है, जो इसका अब तक का सबसे एडवांस मॉडल है।
WhatsApp पर भी जल्द आएगा Grok AI
Grok AI को अब Telegram पर लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन इसका मुकाबला करने वाला ChatGPT पहले से ही WhatsApp पर मौजूद है। यूजर्स ChatGPT के ऑफिशियल नंबर पर मैसेज भेजकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, यह भी मुमकिन है कि भविष्य में Grok AI को भी WhatsApp पर लाया जाए। अगर ऐसा होता है, तो यूजर्स को AI चैटबॉट के और भी ज्यादा विकल्प मिल जाएंगे, जिससे चैटिंग और आसान और मजेदार हो जाएगी।