PF Withdraw UPI: ईपीएफओ के अधीन आने वाले करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए एक बहुत बड़ी और बहुत अहम खबर आ रही है। ईपीएफओ मेंबर्स सिर्फ एटीएम ही नहीं बल्कि यूपीआई के जरिए भी अपने ईपीएफओ खाते से पीएफ के पैसे निकाल पाएंगे।
श्रम एवं रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) क्लेन प्रोसेसिंग के लिए यूपीआई की शुरुआत करने जा रहा है, जिसका उद्देश्य दक्षता में सुधार लाना और लेनदेन के समय को कम करना है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने भारत में रिटेल पेमेंट्स और सेटलमेंट सिस्टम को ऑपरेट करने वाली कॉर्पोरेशन- भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की सिफारिश को मंजूरी दे दी है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
कब शुरू होगी UPI और ATM से पैसे निकालने की सुविधा
सुमिता डावरा ने कहा कि ईपीएफओ के मेंबर्स जल्द ही इस साल मई या जून के अंत तक यूपीआई और एटीएम के जरिए अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकेंगे। उन्होंने कहा, “मई के अंत या जून तक, सदस्यों को अपने भविष्य निधि तक पहुंचने में एक परिवर्तनकारी बदलाव देखने को मिलेगा। वे सीधे यूपीआई पर अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही वे एक ऑटोमेटेड सिस्टम की मदद से तुरंत 1 लाख रुपये तक निकाल सकेंगे और ट्रांसफर के लिए अपना पसंदीदा बैंक खाता चुन सकेंगे।”
UPI से PF निकासी में बदलाव
श्रम एवं रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने कहा कि इस सुविधा के आने से पीएफ निकासी की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके बाद सदस्य अपने पीएफ खाते की शेष राशि को UPI के जरिए चेक कर सकेंगे। साथ ही, वे अपनी पसंदीदा बैंक को चुनकर एक लाख रुपये तक की निकासी भी कर सकेंगे। यह प्रक्रिया पूरी तरह से स्वचालित होगी और इससे निकासी का समय भी कम होगा।
पढाई और शादी के लिए भी निकाल सकेंगे पैसे
ईपीएफओ अपने सदस्यों के लिए पीएफ बचत निकालने के कारणों में भी विस्तार कर रहा है। चिकित्सा आपात स्थितियों के अलावा, कर्मचारी अब आवास, शिक्षा और विवाह के लिए धन निकाल सकेंगे। डावरा ने कहा, “ईपीएफओ ने 120 से अधिक डेटाबेस को इंटीग्रेट कर अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा सुधार किया है।