PM Awas Yojana: पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत बिहार में 75 हजार लाभार्थियों को पहली किस्त भेजी गई। इस योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में सहायता राशि भेजने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने पहली किस्त जारी की है। राज्य में पीएम आवास योजना के 75,295 लाभार्थियों के खाते में भेजी गई किस्त के लिए कुल 301 करोड़ 18 लाख रुपये खर्च हुआ, तो आइये इसके बारे में जानते है।
जनजातीय वर्ग को मिले योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अभियान की अब तक की प्रारंभिक प्रगति और केन्द्र सरकार को अभियान के संदर्भ में भेजे गए विकास प्रस्तावों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने जनजातीय गांवों, बसाहटों, मजरों टोलों में जरूरत वाले विकास कार्यों में गति लाने ठोस रणनीति बनाने पर जोर दिया।
केंद्र सरकार के इस अभियान से राज्य सरकार जनजातीय समुदायों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि जनजातीय वर्ग के लिए संचालित सभी योजनाओं का लाभ हर हितग्राही तक पहुंचे।
ऐसे करें पीएम ग्रामीण आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
- आवास योजना ग्रामीण में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर मेनू में awassoft वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आगे डाटा एंट्री वाले विकल्प पर क्लिक करते हुए अपना राज्य, जिला,ब्लॉक, ग्राम पंचायत इत्यादि का चयन कर लेना होगा।
- इसके बाद कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे जाते हुए यूजर नेम पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- अब अगली ऑनलाइन विंडो में बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें पूरी डिटेल भरे।
- अब आवेदक की बैंक डिटेल को पूरा करते हुए अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- अब अन्य आवश्यक विवरण जमा करें और सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार से पीएम आवास योजना में ग्रामीण आवेदन पूरा हो जाएगा।
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता
- आवेदक की नागरिकता मूल रूप से ग्रामीण क्षेत्र की ही होनी चाहिए।
- उसके नाम पर दो हेक्टेयर या फिर उससे अधिक भूमि ना हो।
- जो व्यक्ति राशन कार्ड धारक है वह योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- नियम अनुसार आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे ऊपर की हो चुकी हो।
- आवास योजना के सर्वे के अनुसार वह कच्चे घरों में निवास करता हो।
पीएम आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- परिचय पत्र
- परिवार समग्र आईडी
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो।