Tahawwur Rana: मुंबई 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को बुधवार, 8 अप्रैल को भारत लाया जाएगा। NSA अजित डोभाल की निगरानी में आतंकी को भारत लाने की तैयारी है। पीएम मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ कार्यक्रम में ‘नवकार महामंत्र’ का जाप किया।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। प्रदर्शकारियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर जंग तेज हो गई है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
तहव्वुर राणा को आज भारत में किया जायेगा पेश
तहव्वुर को आज ही भारत लाया जाएगा। भारतीय एजेंसियों की टीम उसे भारत लाने के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है और बचा हुआ पेपरवर्क पूरा किया जा रहा है। तहव्वुर कल सुबह, यानी कि गुरुवार को भारत पहुंच सकता है। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) पूरी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।
मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है तहव्वुर
मुंबई आतंकी हमले में तहव्वुर ने अहम भूमिका निभाई थी। इस आतंकी हमले में 175 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 166 नागरिक और 9 आतंकी थे। इतना ही नहीं, 300 से ज़्यादा लोग इस आतंकी हमले में घायल भी हो गए थे। लश्कर-ए-तैयबा ने इस हमले को अंजाम दिया था और आतंकी संगठन के 10 आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया था। 10 में से सिर्फ एक आतंकी अजमल कसाब ही इस हमले में ज़िंदा बच गया था और बाकी सभी मारे गए थे। कसाब को 2012 में फांसी दे दी गई थी।
दिल्ली और मुंबई की जेलों में बढ़ाई गई सुरक्षा
अमेरिकी अदालत की सिफारिशों के अनुसार दिल्ली और मुंबई की दो जेलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारत में लैंड होने पर राणा को पूछताछ और जांच के शुरुआती हफ्तों के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में रखा जाएगा। राणा के प्रत्यर्पण पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ-साथ एनआईए और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की नजर है।
यह आतंकी हेडली पाकिस्तान मूल का अमेरिकी नागरिक है, जिसने मुंबई में रेकी की थी। बाद में इन ठिकानों पर लश्कर के आतंकवादियों ने हमला किया था। कथित तौर पर राणा 11 से 21 नवंबर 2008 के बीच दुबई के रास्ते खुद मुंबई गया था। माना जाता है कि पवई में होटल रेनेसां में ठहरने के दौरान उसने हमलों की तैयारी की थी।
Justice is finally within reach for the victims of the 2008 Mumbai attacks. Tahawwur Hussain Rana, a convicted terrorist, faces extradition to India for his heinous crimes. Let's ensure that those responsible for this brutal attack on Indian sovereignty are held accountable… pic.twitter.com/iKv6H6rw4z
— RAKESH VAID (@rakeshvaid) April 9, 2025