Nidhi Tiwari: भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई। वर्ष 2014 बैच की आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
आदेश 29 मार्च को जारी हुआ, जिसमें कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने तिवारी की पीएमओ में कार्य के उनके अनुभव के आधार पर निजी सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है।
कौन है निधि तिवारी ?
निधि तिवारी 2014 बैच की इंडियन फॉरेन सर्विस की अधिकारी हैं, वह अभी पीएमओ में उप सचिव के रूप में काम कर रहीं थी। आईएफएस निधि तिवारी को नवंबर 2022 में पीएमओ का उप सचिव बनाया गया था। पीएमओ में आने से पहले वह विदेश मंत्रालय (MEA) में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के डिवीजन में अवर सेक्रेटरी थीं। अधिकारी वाराणसी की मेहमूरगंज की रहने वाली हैं, उन्हें 2013 के सिविल सर्विस एग्जाम में 96वीं रैंक हासिल हुआ था, तैयारी के समय में वह वाराणसी में ही असिस्टेंट कमीश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के अधिकारी थीं।
पहले से विदेश मंत्रालय में दे रही थी सेवा
पीएमओ में शामिल होने से पहले, तिवारी विदेश मंत्रालय (एमईए) में कार्यरत थीं, जहां उन्होंने निशस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में काम किया। अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में उनकी विशेषज्ञता ने बाद में उन्हें पीएमओ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौका दिया, विशेष रूप से ‘विदेश और सुरक्षा’ कार्यक्षेत्र में, जहां वे सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को रिपोर्ट करती थीं।
इस पद पर क्या-क्या सुविधाएं मिलतीं है
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पीएमएमओ ऑफिस में निजी सचिव के पद पर काम करने वाले अधिकारियों की सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल 14 के मुताबिक मिलता है। इस लेवल पर अधिकारियों की सैलरी 1,44,200 रुपये प्रति माह होती है। साथ ही इन अधिकारियों के लिए महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य कई भत्ते दिए जाते हैं। इसके अलावा, उनको एक गाड़ी, पीएम आवास के पास घर और चौकीदार, सुरक्षाकर्मी तक दिए जाते हैं।
कितनी होगी सैलरी
रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय में निजी सचिव के पद पर नियुक्त अधिकारियों का वेतनमान पे मैट्रिक्स स्तर 14 के अनुसार निर्धारित होता है। इस स्तर पर सैलरी 1,44,200 रुपये प्रति माह होती है। साथ ही साथ महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं।