Nothing ने अपना नया स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro को कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया था । लेकिन, वर्तमान समय में इस फोन की ओपन सेल 5 मई से शुरू होने जा रही है। ऐसे में अगर कोई ग्राहक इस स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने की सोच रहे है, तो उनके लिए यह सुनहरा मौका है।
CMF ने अपने इस फ़ोन में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए TrueLens Engine 3.0, Ultra XDR, Auto Tone, Portrait Optimizer, Motion Photo और Night Mode जैसे फीचर दिए हैं, जो पिक्चर क्वालिटी शानदार बना देते हैं, तो आइये इसके बारे में जानते है।
CMF Phone 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
नथिंग के इस स्मार्टफोन में 6.77-इंच का Flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और सैंपलिंग रेट 480Hz है। इस फोन की डिस्प्ले Panda Glass प्रोटेक्शन और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है।

CMF Phone 2 Pro का प्रोसेसर
नथिंग का यह फोन MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारी गयी है।
CMF Phone 2 Pro का कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी की बात की जाए तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 50 मेगापिक्सल का ही टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
CMF Phone 2 Pro का बैटरी
CMF Phone 2 Pro में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है। भारत में इस फोन के साथ कंपनी चार्जर भी दे रही है। नथिंग का यह अफोर्डेबल फोन Android 15 पर आधारित Nothing OS 3.2 कस्टम स्किन पर रन करता है। कंपनी का कहना है कि इस फोन के लिए 3 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट ऑफर किए जाएंगे।
CMF Phone 2 Pro पर ओपनिंग सेल पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट
CMF Phone 2 Pro की भारत में कीमत ₹18,999 (128GB वेरिएंट) और ₹20,999 (256GB वेरिएंट) रखी गई है। लेकिन 5 मई को Flipkart पर ओपन सेल के तहत यह ₹1,000 की अतिरिक्त छूट के साथ ₹17,999 और ₹19,999 में उपलब्ध होगा।
यूरोप में इसकी कीमत €259 और €289, यूके में £219 और £249, UAE में AED 799 और AED 1,099 रखी गई है। लेकिन, वर्तमान समय में इस फ़ोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से 29% इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ ख़रीदा जा सकता है।