CMF Phone 2 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नथिंग ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि यह अपने सब-ब्रांड CMF लाइनअप के तहत चार नए डिवाइसेज लॉन्च करने जा रहा है जिनमें से एक CMF Phone 2 Pro भी है।
अभी हाल ही में कंपनी ने पोकेमॉन कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करके इन प्रोडक्ट्स को टीज़ किया था, और अब उसके कुछ ही दिनों बाद यह नया अपडेट आ गया है। इसके अलावा कंपनी ने अपकमिंग CMF Phone 2 Pro के डिजाइन का भी खुलासा कर दिया है, तो चलिए इसके लीक फीचर्स के बारे में जानते है।
CMF Phone 2 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
CMF Phone 2 के कुछ संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है। यह चिपसेट इसके पुराने वेरिएंट से काफी तेज परफॉर्मेंस देने वाला है। यह स्मार्टफोन भी डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।

मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप
यह स्मार्टफोन भी डुअल कैमरा सेटअप के साथ लांच होगा, जिसमे प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है। वही, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसमें 5000mAh बैटरी के साथ 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
भारत में कब होगा लांच
CMF By Nothing ने X पर अपने आगामी स्मार्टफोन का टीज़र पोस्ट किया है। इस टीजर में “coming soon” टैग है। कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में 28 अप्रैल तक लांच कर सकता हैं। CMF Phone 2 Pro के साथ ही कंपनी CMF Buds 2, Buds 2a और Buds 2 Plus को भी लॉन्च करने वाली है, जबकि पोकेमॉन-थीम वाले टीजर में नेकबैंड और स्मार्टवॉच की उम्मीद की गई थी।
New wonderful things.
— CMF by Nothing (@cmfbynothing) April 7, 2025
Featuring CMF Phone 2 Pro, alongside a trio of buds – Buds 2, Buds 2a or Buds 2 Plus.
28 April, 2:00 BST. pic.twitter.com/1CIlMae2um
CMF Phone 2 की संभावित कीमत
CMF Phone 1 को कंपनी ने पिछले साल 15999 रुपये की कीमत पर पेश किया था। यह कीमत इसके बेस वेरिएंट यानी 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की है। माना जा रहा है कंपनी अपकमिंग स्मार्टफोन इस प्राइस ब्रैकेट के साथ मार्केट में पेश कर सकती है। वहीं इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को करीब 18 हजार रुपये के साथ लांच किया जा सकता है।