12GB रैम और 10,100mAh बैटरी के साथ धूम मचाने आया Honor Pad GT, जानें फीचर्स और कीमत 

टेक कंपनी हॉनर ने बीते 25 अप्रैल को अपना नया डिवाइस Honor Pad GT को चीनी बाज़ार में लांच कर दिय है। इस डिवाइस में यूजर को 10,100mAh की बड़ी बैटरी के साथ-साथ 16GB तक का अच्छी रैम देखने को मिल जाता है।

हॉनर ने चीन में अपना नया डिवाइस Honor GT Pro को को लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस  हाई-रिफ्रेश-रेट OLED डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स के साथ धूम मचाने आया हैं, तो चलिए इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते है।

Honor Pad GT के स्पेसिफिकेशन्स 

हॉनर पैड जीटी में 12.3 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है और इसमें 3,000 x 1,920 पिक्सल रेजोल्यूशन और 290 ppi पिक्सल डेनसिटी होगी। डिस्प्ले आगे IMAX एन्हांस्ड को सपोर्ट करता है, जो 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्राप्त करता है, और 92 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है। 

Honor Pad GT
Honor Pad GT

मिलेगा स्नैपड्रैगन का पावरफुल प्रोसेसर 

कंपनी ने इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट है, जो 16GB तक रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज देता है। यह भारी उपयोग के दौरान तापमान बनाए रखने के लिए हीट सिंक से लैस है, जो इसे गेमिंग के लिए उपयुक्त बनाता है। डिवाइस Android 14 पर आधारित MagicOS 8.0 पर चलता है। इसमें 10,050mAh की बैटरी है जो 66W सुपरचार्ज को सपोर्ट करती है, जो त्वरित और कुशल चार्जिंग सुनिश्चित करती है।

Honor Pad GT का कैमरा फीचर्स 

फोटोग्राफी के लिए, हॉनर पैड जीटी में f/2.0 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 9-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिहाज से, टैबलेट वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट प्रदान करता है, जो इसे काम और मनोरंजन के लिए एक शानदार विकल्प बनाता है।

Honor Pad GT की कीमत

बात करें Honor Pad GT की कीमत की तो कंपनी इस डिवाइस को 8GB+128GB स्टोरेज वैरियंट को CNY 1,899 (लगभग 22,200 रुपये) की कीमत पर लांच किया है। वहीँ, 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,700 रुपये) है। 

इसके 12GB+256GB और 12GB+512GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की कीमत क्रमशः CNY 2,499 (लगभग 29,200 रुपये) और CNY 2,799 (लगभग 32,800 रुपये) है। टैबलेट ब्लू, ग्रे और व्हाइट कलर में उपलब्ध है।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।