Huawei Watch Fit 3 स्मार्टवॉच हुआ लांच, 14999 रुपये की कीमत पर मिलेगा ये धांसू फीचर्स 

हुआवेई ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Huawei Watch Fit 3 लॉन्च की है, जिसमें 1.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले, स्लिम डिजाइन और 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स हैं। इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है।

टेक निर्माता कंपनी हुआवेई ने Huawei Watch FIT 3 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया गया है। स्मार्टवॉच को पिछले साल के मध्य में कुछ चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था और अब लंबे इंतजार के बाद हुवावे ने इसे भारत में पेश किया है। 

नई हुवावे वॉच में राउंडेड कॉर्नर वाला आयताकार डिस्प्‍ले है और कंपनी का दावा है कि इसकी पीक ब्राइटनैस 1500 निट्स तक जाती है। यह 100 से ज्‍यादा स्‍पोर्ट्स मोड के साथ आती है और 10 दिनों तक बैटरी लाइफ ऑफर करने का दावा करती है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Huawei Watch Fit 3 के स्पेसिफिकेशन्स 

Huawei Watch Fit 3 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स और ऑटो वर्कआउट डिटेक्ट फंक्शन के साथ आएगी। इसका मतलब है कि अगर आप वर्कआउट शुरू करते वक्त वर्कआउट मोड को स्‍टार्ट करना भूल जाते हैं, तो यह वॉच खुद-ब-खुद पता लगा लेगी कि आप वर्कआउट कर रहे हैं। 

Huawei Watch Fit 3
Huawei Watch Fit 3

इसके बाद यह यूजर को वर्कआउट मोड शुरू करने का नोटिफिकेशन भी देगी। इसके अलावा, Watch Fit 3 ट्रैक रन मोड और हाई प्रीसीजन GPS ट्रैकिंग जैसे फीचर्स पेश करती है। इससे रनिंग या जॉगिंग के दौरान आपके रूट्स को सही-सही मैप कर पाना वॉच के लिए और आसान हो जाएगा।

मिलेगा 10 दिन का लंबी बैटरी लाइफ 

हुआवे का दावा है कि Watch Fit 3 यूजर को 10 दिन का बैटरी बैकअप दे पाएगी। इसके अलावा यह Android और iOS दोनों के साथ काम करेगी। इसे आप मिडनाइट ब्लैक, नेब्युला पिंक, मून वाइट और ग्रीन रंग में खरीद पाएंगे। यह वॉच ब्लूटूथ 5,2 को सपोर्ट करेगी।

Huawei Watch Fit 3 के हेल्‍थ फीचर्स

यह वॉच हुआवे की TruSeen™ 5.5 तकनीक से लैस होगी। इस तकनीक में एडवांस मल्टी चैनल मॉड्यूल और स्मार्ट फ्यूजन एल्गोरिदम की मदद से आपकी हार्ट रेट को अचूक तरीके से मापा जा सकेगा। Watch Fit 3 में Spo2 को और तेजी से मापा जा सकेगा। इसके हार्ट सेंसर्स यूजर को उसके दिल की हेल्थ का ध्यान रखने में मदद करेंगे। 


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।