18 अप्रैल को भारत में लांच होगा Infinix Note 50s 5G+ फ़ोन, जानें संभावित फीचर्स और कीमत 

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Note 50s 5G+ को लांच करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन में यूजर को खास तरह के फीचर्स देखने को मिलेगा।

इनफिनिक्स ने पिछले महीने 27 मार्च को भारत में ‘नोट 50’ सीरीज का पहला फोन Infinix Note 50s 5G लॉन्च किया था। यह मोबाइल 11,499 रुपये की बेस कीमत पर आता है, जिसमें Dimensity 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 

अब कंपनी ने घोषणा की है कि इस सीरीज का नया फोन Infinix Note 50s 5G+ जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा, तो चलिए इस फ़ोन के लीक स्पेसिफिकेशन और लांच डेट के बारे में जानते है। 

Infinix Note 50s 5G+
Infinix Note 50s 5G+

Infinix Note 50s 5G+ के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

infinix NOTE 50s 5G+ में कंपनी ने 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दे सकती है।  डिस्प्ले में स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। 

आउट ऑफ द बॉक्स infinix NOTE 50s 5G+ में एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलेगा। इसके रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। infinix NOTE 50s 5G+ में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है।

इस फ़ोन में मिलेगा सेंट-टेक का खास फीचर

इस फ़ोन की खास बात यह है कि, कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन से खुशबू आएगी। इनफिनिक्स नोट 50एस में माइक्रोएन्कैप्सुलेशन तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जो यह सुनिश्चित करेगा कि फोन के मरीन ड्रिफ्ट ब्लू कलर मॉडल का बैक पैनल गंधहीन रहेगा। कंपनी का दावा है कि अगर आप इस बैक पैनल पर हाथ रगड़ेंगे तो इसमें से परफ्यूम जैसी खुशबू आएगी। कंपनी ने इसे सेंट-टेक फीचर नाम दिया है।

Infinix Note 50s 5G+ कब होगा लांच 

खबरों की माने तो कंपनी इस फ़ोन को भारतीय बाजार में 18 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस मॉडल के फोन की फोटो भी शेयर कर दी है। यह फोन भारत में टाइटेनियम ग्रे (मेटालिक फिनिश), रूबी रेड (मेटालिक फिनिश) और मरीन ड्रिफ्ट ब्लू (वीगन लेदर, सेंट-टेक) कलर मॉडल में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।


About Author

Vishal Kumar

मेरा नाम विशाल कुमार है, मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे देश, विदेश से संबंधित विषयों पर लिखना बेहद पसंद है। मुझे इस छेत्र में पिछले 4 साल का अनुभव है। मैंने B N Mandal University से अपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी किया है।