Lava Yuva Star 2: देश का नंबर वन टेक कंपनी Lava ने एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लावा का यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी समेत कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। इस फोन का बैक पैनल iPhone 16 की तरह दिखता है। फोन के बैक में वर्टिकली अलाइंड दो कैमरे दिए गए हैं, तो चलिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे म जानते है।
Lava Yuva Star 2 के फीचर्स
Category | Specification |
General | Android v14 |
Display | 6.75 inches, 720 x 1600 px Display with Water Drop Notch |
Camera | 13 MP Rear & 5 MP Front Camera |
Processor | Unisoc SC9863A, Octa Core, 1.6 GHz Processor |
Connectivity | Dual Sim, 3G, 4G, VoLTE, Wi-Fi, IR Blaster |
Battery | 5000 mAh Battery with 10W Fast Charging |
Storage | 4 GB RAM, 64 GB inbuilt |
Expected Price | ₹6,499 |
लावा का यह सस्ता फोन 6.75 इंच के बड़े HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन के डिस्प्ले में 2.5D ग्लास दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। लावा के इस फोन में LCD स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन Unisoc ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है।

Lava Yuva Star 2 का प्रोसेसर
गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर को Octa-core UNISOC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Lava Yuva Star 2 में 4जीबी रैम दी गई है, जिसे 4जीबी वर्चुअल रैम के जरिए कुल 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए और भी बढ़ाया जा सकता है। यह फोन LPDDR4X RAM सपोर्ट करता है।
Lava Yuva Star 2 का स्टोरेज
Lava Yuva Star 2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ‘गो’ एडिशन पर लॉन्च हुआ है। Android Go Edition खासतौर पर एंट्री-लेवल और बजट स्मार्टफोन्स के लिए डिज़ाइन किया गया हल्का और ऑप्टिमाइज़्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह फोन की परफॉर्मेंस को स्मूथ बनाए रखने के साथ-साथ स्टोरेज और बैटरी को भी बेहतर तरीके से मैनेज करता है।
डाटा स्टोर करने के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर को 4GB LPDDR4X RAM के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, कंपनी ने इस स्मार्टफोन को वर्चुअल RAM सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Lava Yuva Star 2 का कैमरा
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ़ी के लिए कंपनी ने इस फ़ोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में AI का सपोर्ट दिया गया है ताकि तस्वीरें बेहतर आएं। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 5MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का ऑप्शन भी दिया गया है।
Lava Yuva Star 2 का बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक डिवाइस को पावर देने का दावा करती है। इसके साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट और Type-C पोर्ट भी मिलता है, जिससे बैटरी चार्ज करना आसान रहेगा।
Lava Yuva Star 2 की कीमत
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM + 64GB में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत 6,499 रुपये है और इसे दो कलर ऑप्शन रेडिएंट ब्लैक और स्पार्किंग आइवरी में उतारा गया है। इस फोन की रैम को 4GB और वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं, जिसकी वजह से इसका रैम 8GB हो जाता है।