टेक निर्माता कंपनी Motorola ने एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनियां में धमाल मचाने के लिए अपना नया डिवाइस Moto Buds Loop को लांच कर दिया है। इस डिवाइस में यूजर को 12 मिमी ड्राइवरों की सुविधा देते हैं और बोस द्वारा ट्यून किए जाते हैं।
मोटो वॉच फिट में 1.9-इंच ओएलईडी डिस्प्ले और हार्ट रेट सेंसर दिया गया है। इसमें 100 से अधिक फिटनेस मोड हैं और इसे 16 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
Moto Buds Loop के फीचर्स
Moto Buds Loop सिंगल 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आता हैं। Moto Buds Loop में 50dB ANC तक सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं और मोटो बड्स+ 46dB ANC तक सपोर्ट करते हैं। इयरफोन में नॉइज कैसिलेशन के तीन प्रीसेट मोड मिलते हैं ,जिसमें ट्रांसपेरेंसी, एडाप्टिव और नॉइज कैंसिलेशन शामिल हैं।

‘साउंड बाय बोस’ टैग के साथ मोटो बड्स+ डॉल्बी हेड ट्रैकिंग फीचर मिलता है जो सिर की गतिविधियों के आधार पर ऑडियो को एडजस्ट करने में मदद करता है। ये डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ भी आते हैं। ये डिवाइस ENC के साथ ट्रिपल माइक सिस्टम को सपोर्ट करते हैं।
Moto Buds Loop में मिलेगा AI फीचर्स
खबरों की मानें तो, मोटो बड्स लूप इयरफ़ोन 12mm ड्राइवर्स से लैस हैं। प्रत्येक ईयरबड पर दो माइक्रोफ़ोन हैं, और हेडसेट क्रिस्टलटॉक AI फ़ीचर को सपोर्ट करता है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह फ़ोन कॉल और रिकॉर्डिंग के दौरान पहनने वाले की आवाज़ को तेज़ और साफ़ रखने के लिए बैकग्राउंड नॉइज़ को कम करता है।
Moto Buds Loop की कीमत
कीमत की बात करें तो भारत में मोटो बड्स की कीमत 14,700 है। Moto Buds पर कस्टमर्स को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 1,000 रुपये की तत्काल छूट मिलती है, जिसके बाद इस बड की कीमत 13,700 रह जाती है।Moto Buds को तीन पैनटोन-क्यूरेटेड कलर ऑप्शन- कोरल पीच, ग्लेशियर ब्लू और स्टारलाइट ब्लू में किया गया है। जल्द ही इसे चौथे कीवी ग्रीन विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है।