24 अप्रैल को Motorola लांच करेगी अपना दो धाकड़ 5G स्मार्टफोन, जानें इसके लीक स्पेसिफिकेशन्स 

टेक कंपनी Motorola ने ट्वीट कर जानकरी दे दिया है कि, भारतीय बाजार में बहुत जल्द अपना नया मॉडल Motorola Edge 60 Pro और Razr 60 Ultra हो लांच कर सकता हैं।

ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी Motorola अपने लेटेस्ट डिवाइस Motorola Edge 60 Pro और Motorola Razr 60 Ultra को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। हाल ही में ये स्मार्टफोन कथित तौर पर एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर नजर आए हैं, जिससे यूरोप में उनकी कीमत, रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ-साथ कलर ऑप्शन का पता चला है, तो चलिए इस फ़ोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।

Motorola Edge 60 Pro के लीक फीचर्स 

Motorola Edge 60 Pro में चार कैमरा सेटअप मिलने वाला है। साथ ही Sony LYTIA सेंसर के साथ OIS सपोर्ट भी इसमें दिया जाएगा। नया Action Button बेहतर कंट्रोल्स के लिए मिलने वाला है। साथ ही 5100mAh की बैटरी, 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। Android 15 OS और 144Hz AMOLED डिस्प्ले भी दिया जाएगा।

Motorola Edge 60 Pro Specifications
Motorola Edge 60 Pro Specifications

लीक्स के मुताबिक, Motorola Edge 60 Pro में लेफ्ट साइड पर एक Extra Button होगा, जो iPhone 16 के कैमरा कंट्रोल फीचर की तरह काम करेगा। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें- 50MP प्राइमरी कैमरा (Sony LYTIA सेंसर, OIS सपोर्ट), 10MP सेकेंडरी कैमरा, 13MP थर्ड कैमरा और 20MP सेल्फी यानी फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Motorola Razr 60 Ultra के लीक स्पेसिफिकेशन्स 

लीक रिपोर्ट की मानें तो, कंपनी का यह नया फ्लिप फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite के 8-कोर संस्करण के साथ आता है, जिसमें 12GB RAM और Adreno 830 GPU है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 15 OS पर आउट ऑफ द बॉक्स चलेगा और इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी हो सकता है। 

कैमरा के मामले में, रेजर 60 अल्ट्रा में 50MP कैमरों की तिकड़ी होगी। इनमें से एक कैमरा सेल्फी के लिए समर्पित होगा, जबकि अन्य दो कैमरे वाइड और अल्ट्रा-वाइड या टेलीफोटो लेंस के रूप में काम करेंगे। 

Motorola Edge 60 Pro कब होगा लांच 

Motorola अपने अगले बड़े मिड-बजट स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Pro को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 24 अप्रैल 2025 को भारतीय बाजार में लांच करेगा। इस फ़ोन के साथ-साथ कंपनी  Motorola Razr 60 Ultra को भी उसी डेट पर लांच करेगा। 


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पढ़ाई पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे इस फील्ड में पांच सालों का अनुभव है।