OnePlus 13T: टेक की दुनिया में इन दिनों OnePlus के अपकमिंग स्मार्टफोन 13T को लेकर जबरदस्त चर्चा है। चीन में इस महीने लॉन्च होने जा रहा यह फोन खासतौर पर अपनी कॉम्पैक्ट बॉडी, दमदार प्रोसेसर और नई-नई खूबियों के कारण सुर्खियों में है।
कंपनी इसे “स्मॉल स्क्रीन पावरहाउस” जैसे टैगलाइन से प्रमोट कर रही है, जिससे साफ है कि यह एक कॉम्पैक्ट लेकिन पावरफुल डिवाइस होने वाला है, तो चलिए इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में जानते है।
OnePlus 13T संभावित स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 13T में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है, जो 1.5K रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। इस फोन का डिजाइन फ्लैट एज, ग्लास बैक और मेटल फ्रेम के साथ प्रीमियम फील देगा। इस फ़ोन में 6,200mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो इसे बैटरी बैकअप के मामले में अपने से बड़े फोनों से भी बेहतर बना सकती है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

मिलेगा iPhone वाला फीचर्स
कंपनी ने बताया कि, इस फ़ोन में शॉर्टकट बटन में पहले की तरह ऑडियो प्रोफाइल को बदलने का विकल्प मिलेगा, जो अलर्ट स्लाइडर में था। यानी यूजर अपने फोन को बटन के जरिए रिंगटोन, साइलेंट या वाइब्रेशन में कर पाएंगे। साथ ही उसमें कई और फीचर्स को लाया जा रहा है जैसे आईफोन के एक्शन बटन में मिलते हैं। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि शॉर्टकट बटन की मदद से कौन-कौन से ऐप्स को आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा।
OnePlus 13T की कीमत
OnePlus 13T की कीमत के बारे में भी अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसे वनप्लस 13 के मुकाबले थोड़ा सस्ता रखा जा सकता है, और इसकी कीमत 47,000 से 53,000 रुपये तक हो सकती है। यह स्मार्टफोन एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप के रूप में बाजार में अपनी जगह बनाएगा।