OnePlus Nord CE 5 5G: ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी OnePlus इन दिनों अपने अपकमिंग अफोर्डेबल Nord CE 5 स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए Nord CE 4 का उत्तराधिकारी होगा। इस अपकमिंग फोन को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
वनप्लस के इस फोन को लेकर कुछ-कुछ जानकारी सामने आ चुकी है, जिसमें इस फोन का इंटरनल कोडनेम और बैटरी जैसी डिटेल्स हैं, तो आइये जानते है।
OnePlus Nord CE 5 5G के लीक फीचर्स
Smartprix की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि OnePlus के अपकमिंग Nord CE 5 स्मार्टफोन का कोडनेम Honda है। इसके साथ ही इसमें दावा किया गया है कि वनप्लस का यह फोन बड़ी बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
लीक हुई रिपोर्ट की मानें तो, OnePlus Nord CE 5 5G फोन में यूजर को 6.7-इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। यह 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली फुलएचडी स्क्रीन हो सकती है जिसे फ्लेट ओएलईडी पैनल पर बनाया जा सकता है। वहीं इस फोन की डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है।

OnePlus Nord CE 5 5G का प्रोसेसर
कंपनी का दावा है कि, OnePlus Nord CE 5 5G लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया जायेगा। अच्छी गेमिंग और मल्टी मीडिया के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना डाइमेंसिटी 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह मोबाइल सीपीयू 2.2GHz से लेकर 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
मिलेगा 7100mAh की दमदार बैटरी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, OnePlus Nord CE 5 5G स्मार्टफोन में बहुत बड़ा बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता है। इस स्मार्टफोन को 7100mAh की तगड़ी बैटरी बैकअप के साथ भारत में लांच किया जा सकता है। वहीं लीक रिपॉर्ट की मानें तो इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 80W का फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिल सकती है।
OnePlus Nord CE 5 5G का लीक कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए के OnePlus Nord CE 5 5G स्मार्टफोन में यूजर को डुअल रियर कैमरा का सपोर्ट मिलेगा। लीक रिपोस्ट के मुताबिक, इस फ़ोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मेन सेंसर दिया जाएगा, जो सोनी LYT600 या IMX882 हो सकता है।
इसके साथ ही 8MP का IMX355 ultra-wide एंगल लेंस इस कैमरा मॉड्यूल में शामिल किया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग यूजर के लिए Nord CE 5 5G फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
OnePlus Nord CE 5 5G के लांच डेट और कीमत
वैसे तो कंपनी ने अभी तक OnePlus Nord CE 5 5G स्मार्टफोन के लांच डेट को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस फ़ोन को भारत में साल 2025 के छमाही तक में लांच किया जा सकता है।
Nord CE 5 में UFS 3.1 स्टोरेज टाइप मिल सकता है, जो डाउनग्रेड किए बिना तेज डाटा एक्सेस को बनाए रखेगा। वहीँ, कीमत की बात करें तो कंपनी इस डिवाइस को भारतीय बाजार में 24,999 रुपये से ज्यादा की कीमत पर लांच किया जा सकता है।