चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने घोषणा कर दी है कि Oppo K13 5G अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगा। इस नए K-सीरीज फोन को ग्लोबल रिलीज से पहले भारत में पेश किया जाएगा। इसके फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होने की पुष्टि भी हो गई है।
इस फोन को Qualcomm के Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट और दो कलर ऑप्शंस में आने के लिए टीज़ किया गया है। इसमें 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। Oppo K13 5G एक एमोलेड डिस्प्ले और 50MP रियर कैमरा ऑफर करेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Oppo K13 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
फ्लिपकार्ट ने ओप्पो के13 के स्पेसिफिकेशन्स को टीज़ करते हुए अपनी वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी बनाई है। इसमें एक 6.66-इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। यह स्क्रीन 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस भी ऑफर कर सकती है। यह 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर पर चलेगा, जिसे LPDDR4X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा।
Oppo K13 5G में मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
ओप्पो K13 5G में AI-सपोर्टेड 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा यूनिट दिया जाएगा। यह Android 15-आधारित ColorOS 15 के साथ आएगा और 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी पैक करेगा। बैटरी के बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 49.4 घंटे तक कॉलिंग टाइम, 10.3 घंटे तक गेमिंग टाइम और अधिकतम 32.7 घंटे तक म्यूज़िक प्लेबैक टाइम देती है। बंडल किए गए चार्जर के बारे में कहा जाता है कि यह बैटरी को 30 मिनट में शून्य से 62 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।
Oppo K13 5G भारत में कब होगा लांच
ओप्पो ने अपने एक X पोस्ट में घोषणा की कि K13 5G को भारत में 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। यह भी पुष्टि हो गई है कि आइसी पर्पल और प्रिज़्म ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत देश में 20000 रुपए के अंडर रखी जाएगी। यह नया मॉडल अपने ग्लोबल लॉन्च से पहले सबसे पहले भारत में एंट्री लेगा।
No lags. No heat. No excuses. The #OPPOK13 is here for one thing—flawless gameplay every single time. Launching on 21st April. #LiveUnstoppable #OPphone
— OPPO India (@OPPOIndia) April 14, 2025
Know more: https://t.co/O13McKcGgn pic.twitter.com/bMEB3A7AmZ