Poco F7 Pro ग्लोबल मार्केट में हुआ लांच, मिलेगा 50MP डुअल कैमरा के साथ 6000mAh की दमदार बैटरी 

Poco F7 Pro: ब्रांड कंपनी Poco ने अपने F7 सीरीज के दो स्मार्टफोन Poco F7 Ultra और Poco F7 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए हैं। दोनों ही फोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप चिपसेट मिलता है।

Poco F7 Pro: रियलमी के बाद पोको ने भी अपना Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किया है। पोको का यह फोन सबसे तेज प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी और कैमरा भी दिया गया है। 

पोको का यह फोन F7 Ultra के नाम से पेश किया गया है। इस फोन के साथ पोको ने F7 Pro को भी मार्केट में उतारा है। लेकिन, ध्यान रहे आज हम आपको सिर्फ Poco F7 Pro फ़ोन के बारे में बताने जा रहे है, तो आइये जानते है। 

Poco F7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

Poco F7 Pro में 6.67-इंच का 2K (3200 x 1440 पिक्सल) 12-बिट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 3200 निट्स तक जाती है और यह DC Dimming, HDR10+, Dolby Vision को सपोर्ट करता है। स्क्रीन को सुरक्षा देने के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 7i का इस्तेमाल किया गया है।

फोन क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 3 (4nm) ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है, जिसे Adreno 750 GPU के साथ पेयर किया गया है। यह 12GB और 16GB LPDDR5x रैम के साथ आता है, जबकि स्टोरेज के लिए इसमें 256GB और 512GB UFS 4.1 विकल्प दिए गए हैं। डिवाइस Xiaomi HyperOS 2.0 पर रन करता है, जो Android 15 पर आधारित है।

Poco F7 Ultra price in India
Poco F7 Ultra price in India

मिलेगा DSLR जैसा कैमरा फीचर 

कैमरा सेटअप की बात करें तो POCO F7 Pro में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP सेंसर (1/1.55″ Light Fusion 800), f/1.6 अपर्चर, OIS + EIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 8MP का 120° अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Poco F7 Pro की कीमत 

Poco F7 Pro को 449 डॉलर (लगभग 38,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 499 डॉलर (लगभग 42,000 रुपये) की कीमत में आता है। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में खरीदा जा सकता है। इसे ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।