Ray-Ban Meta: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बार फिर Meta धमाल मचाने वाला हैं। दरअसल, मेटा स्मार्ट ग्लासेस को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चा हो रही थी। आखिरकार मेटा की तरफ से इसको लेकर गुड न्यूज दे दी गई है।
मेटा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस Ray-Ban Smart Glasses की इंडिया लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है। कंपनी ने बताया कि अब वह अपने स्मार्ट ग्लासेस को ईयू के अलावा भी दूसरे देशों में स्पैंड करेगी, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
क्या है Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस
Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस 2021 में लॉन्च हुए Ray-Ban Stories के अपग्रेडेड वर्जन हैं। ये ग्लासेस दिखने में रेगुलर Ray-Ban जैसे स्टाइलिश हैं। लेकिन इनमें मेटा AI, 12MP कैमरा, ओपन-ईयर स्पीकर्स और टच कंट्रोल्स जैसी हाई-टेक फीचर्स भरे हैं। सितंबर 2023 में लॉन्च हुए इस नेक्स्ट-जेन मॉडल में ज्यादा पावरफुल AI, बेहतर साउंड क्वालिटी, स्लीक डिजाइन और ज्यादा ऐप सपोर्ट है।

Ray-Ban Meta में क्या है खास
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Ray-Ban Meta Smart Glasses में कंपनी ने लाइव ट्रांसलेशन का फीचर दिया है। इसमें English, French, Italian and Spanish भाषा का सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्ट ग्लास की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह ऑफलाइन मोड में भी भाषाओं का ट्रांसलेशन करता है। इस फीचर का फायदा उठाने के लिए आपको बस स्मार्ट ग्लास में लैंग्वेज पैक को डाउनलोड करना होगा।
मिलेगा Messaging और Music का अनोखा मजा
दरअसल, कंपनी ने Ray-Ban Meta Smart Glasses में फोन की तरह मैसेज करने की भी सुविधा देगा। इस स्मार्ट ग्लास पर इंस्टाग्राम की मदद से मैसेज, फोटो, वीडियो और वॉइस कॉल करने की भी सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि इस स्मार्ट ग्लास में WhatsApp, Messenger पर मैसेज करने की सुविधा पहले से ही मौजूद है।
वहीँ, अगर आप गाने सुनने का शोक रखते है, तो यह डिवाइस आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी ने इस डिवाइस में Music streaming का फीचर भी दिया गया है, जो यूजर्स को Spotify, Apple Music, Amazon Music की मदद से म्यूजिक स्ट्रीम कर सकते हैं। फिलहाल यह फीचर अभी सिर्फ अमेरिका और कनाडा तक सीमित है।
भारत में कितनो हो सकती है इसकी कीमत
मेटा ने कन्फर्म किया है कि Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस जल्द भारत में लॉन्च होंगे। लेकिन एग्जैक्ट लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। US में इनकी कीमत $299 (लगभग ₹25,530) से शुरू होती है।
पोलराइज्ड लेंस के लिए $329 (लगभग ₹28,070), और ट्रांज़िशन लेंस के लिए $379 (लगभग ₹32,330) तक जाती है। हालांकि, प्रिस्क्रिप्शन लेंस के साथ कीमत बढ़ सकती है। भारत में टैक्स और इंपोर्ट ड्यूटी के चलते कीमत ₹30,000 से ₹40,000 के बीच हो सकती है।
Ray-Ban Meta Smart Glasses में शानदार कैमरा
मेटा ने अपने इस डिवाइस में 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा 3024×4032 रेजॉल्यूशन फोटोज़ और 1080p वीडियोज़ (60 सेकंड तक) रिकॉर्ड करता है। Facebook और Instagram पर हैंड्स-फ्री लाइव स्ट्रीमिंग का ऑप्शन है, जो कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेस्ट है। इतना ही नहीं, कंपनी ने इस डिवाइस में Wayfarer, Headliner, और नए Skyler फ्रेम्स में उपलब्ध है। यह डिवाइस 4 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है।