भारत में 16 अप्रैल से शुरू होगी Google Pixel 9a की सेल, मिलेगा हजारों रुपये का तगड़ा डिस्काउंट

गूगल ने कुछ दिन पहले ही Google Pixel 9a को लॉन्च किया था। अगर आप इसकी सेल डेट का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने सेल पिक्सल 9ए की बिक्री की तारीख का ऐलान कर दिया है। भारत में जल्द ही इसकी सेल शुरू होगी।

Google Pixel 9a Sale: गूगल का नया बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Pixel 9a भारत में 16 अप्रैल 2025 से सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन 49,999 रुपए की कीमत पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा और इसमें 256GB स्टोरेज दिया जाएगा। गूगल ने इस फोन को पिछले हफ्ते ग्लोबली लॉन्च किया था, लेकिन अब भारत समेत कई देशों में इसकी सेल की डेट्स की पुष्टि कर दी गई है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

कब शुरू होगी Google Pixel 9a की सेल 

गूगल की तरफ से Google Pixel 9a को सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है। भारत में इस स्मार्टफोन की सेल 16 अप्रैल से शुरू होगी। आप इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। गूगल ने इस फोन को 49,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को इसमें 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा।

Google Pixel 9a
Google Pixel 9a

Google Pixel 9a के फीचर्स 

Google Pixel 9a स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। साथ ही 2700 nits पीक ब्राइटनेट मिलेगा। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में Titan M2 सिक्योरिटी वाले Google Tensor G4 प्रोसेसर को दिया गया है। साथ ही फोन में 8GB रैम रैम सपोर्ट मिलता है।

मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप 

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ़ी के लिए कंपनी ने इस फोन में 48MP का Samsung GN8 रियर कैमरा मिलता है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही फोन में 13MP का Sony IMX712 सेंसर मिलता है, जो 120 डिग्री अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर के साथ आता है। 

इस फोन में 60fps पर 4K रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है। फोन में 13MP फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाता है, जो कि 30fps पर 4k वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है। फोन का रियर कैमरा 4K 60fps तक रिकॉर्ड कर सकते हैं।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।