कंपनी ने Samsung Galaxy S25 Edge की नई लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। पहले कहा गया था कि सैमसंग का सबसे स्लिम फोन अप्रैल में दस्तक दे सकता है और 15 अप्रैल को इसे लांच किया जाएगा।
लेकिन, अब बताया जा रहा है कि लॉन्च को 13 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। सैममोबाइल की रिपोर्ट में इसकी कोई वजह तो नहीं बताई गई है। ऐसा अनुमान है कि कंपनी के वरिष्ठ लेवल पर होने वाले बदलाव की वजह से लॉन्च को आगे बढ़ाया गया हो सकता है, तो चलिए इस फ़ोन के लीक फीचर्स के बारे में जानते है।
Samsung Galaxy S25 Edge के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy S25 Edge को 6.6 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है। इस फोन की मोटाई 5.84mm हो सकती है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 12GB रैम मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 200MP का मेन और 12MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है।

मिलेगा दमदार बैटरी बैकअप
यह स्मार्टफोन 3,900mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 25W चार्जिंग फीचर मिलेगा। इस स्मार्टफोन की खास बात यह होगी कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन सबसे पतला Android फोन हो सकता है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड OneUI 7.0 पर काम कर सकता है। सैमसंग के इस फोन की कीमत 65,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच हो सकती है।
कब होगा लांच
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को अगले महीने 13 मई को लॉन्च किया जाएगा। पहले इसे 15 अप्रैल को लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही थी। इस स्मार्टफोन को कंपनी ऑनलाइन चैनल के माध्यम से लॉन्च करेगी यानी इसके लिए कोई ऑफलाइन इवेंट आयोजित नहीं किया जाएगा। फोन के लीक रेंडर्स की बात करें तो सैमसंग के इस स्मार्टफोन को टाइटैनियम जेट ब्लैक, टाइटैनियम सिल्वर और टाइटैनियम आइसी ब्लू कलर में पेश किया जा सकता है।