स्मार्टफोन मेकर्स कंपनी Vivo ने अपना नया हैंडसेट Vivo V50e को लांच कर दिया है। कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि, यह एक वाटरप्रूफ स्मार्टफोन है। चीनी ब्रांड का यह फोन Vivo V सीरीज में लांच किया है। वीवो का यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक e-Store पर भी लिस्ट किया जा चुका है। कंपनी ने इस सीरीज में हाल ही में Vivo V50 लॉन्च किया था। तो चलिए इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।
Vivo V50e हुआ लांच
नए टीजर में कंपनी ने स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है, जिससे मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदारों के बीच उत्साह बढ़ गया है। दरअसल, Vivo India ने X (पूर्व में Twitter) पर एक पोस्ट साझा करते हुए Vivo V50e को ग्लोबल और भारतीय बाजार में लांच कर दिया है।

Vivo V50e के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V50e को खासतौर पर कैमरा सेंट्रिक यूज़र्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। फोन में 50MP Eye-AF Group Selfie कैमरा होगा, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग में भी सक्षम है। इसमें एंटी-डिस्टॉर्शन सेल्फी टेक्नोलॉजी और Sony Portrait लेंस के साथ 1X, 1.5X और 2X जूम सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें ‘Wedding Portrait Studio’ मोड भी होगा, जो खास वेडिंग-स्टाइल पोर्ट्रेट्स लेने में मदद करेगा।
Vivo V50e में मिलेगा AI का धांसू फीचर्स
इसमें AI-बेस्ड फीचर्स जैसे AI इमेज एक्सपैंडर, AI नोट असिस्ट, सर्कल टू सर्च, और AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट का सपोर्ट भी होगा। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फोन MediaTek Dimensity 7300 का प्रोसेसर दिया गया है, जो इसके पिछले वेरिएंट Vivo V40e में भी देखा गया था।
The vivo V50e brings elegance and immersion together in a form so sleek, all you feel is the moment.
— vivo India (@Vivo_India) April 9, 2025
Know more https://t.co/TfvlN6iy20#vivoV50e #PortraitSoPro pic.twitter.com/MFbw4BCyMy
Vivo V50e के वैरियंट और कीमत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, यह फोन दो वेरिएंट्स में लांच हुआ है। पहला 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये और दूसरा 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपये बताई जा रही है। हालांकि, इस फ़ोन की ऑफिशियल कीमत अभी तक जारी नहीं किया गया है।