Nothing Phone 3 कब होगा लांच, मिलेगा AI के साथ ये स्मार्ट फीचर्स 

भारतीय बाजार में बहुत जल्द Nothing Phone 3 को लॉन्च किया जा सकता है। इस फ़ोन में यूजर को AI के साथ-साथ कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलने वाले है।

Nothing Phone 3 Launch: टेक ब्रांड कंपनी नथिंग अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3 को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में, कंपनी के फाउंडर और CEO Carl Pei ने कन्फर्म किया है कि कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 2023 में आए Nothing Phone 2 का यह सक्सेसर पहले 2024 में आने की उम्मीद थी, लेकिन उस वक्त ब्रांड ने मिड-रेंज Phone 2a और Phone 2a Plus लॉन्च किए थे। इसमें कुछ AI-पावर्ड फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं। जैसा कि Carl Pei ने हिंट दिया है कि कंपनी पर्सनलाइज़्ड AI फीचर्स पर फोकस कर रही है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Nothing Phone 3 Launch
Nothing Phone 3 Launch

Nothing Phone 3 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

लीक रिपोर्ट्स की माने तो इस फ़ोन में यूजर को 50 MP प्राइमरी, 50 MP अल्ट्रावाइड कैमरा और अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा होने की बात कही गई है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स ब्राइटनेस वाला 6.7 इंच का डिस्प्ले शामिल हो सकता है। 

नथिंग फोन 3 की कीमत मिड-रेंज सेगमेंट में रखेगी, ताकि यह ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के लिए उपलब्ध हो सके। इतना ही नहीं, नथिंग फोन 3A नाम का तीसरा फोन भी लॉन्च होने की बात कही जा रही है। यह नथिंग फोन 2a का सक्सेजर होने की उम्मीद है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

भारत में कब होगा लांच 

जैसा कि कंपनी ने पिछले साल Nothing Phone 2 को लॉन्च किया था। ऐसे में उम्मीद है कि इस साल Nothing Phone 3 और Nothing Phone 3a को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने Nothing के अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च को कंफर्म कर दिया है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो Nothing Phone 3 एक फ्लैगशिप मॉडल होगा, जबकि Nothing Phone 3 बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होगा।


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।