Xiaomi X Pro QLED TV भारत में हुआ लांच, मिलेगा एटमॉस के साथ Google वॉयस कमांड का सपोर्ट

ब्रांड कंपनी शाओमी ने भारत में Xiaomi X Pro QLED 2025 स्मार्ट टीवी सीरीज फिल्म मेकर मोड, सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के साथ लॉन्च कर दिया हैं।

टेक कंपनी शाओमी ने भारत में नई X Pro QLED स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की है। चीनी कंपनी की यह नई लाइन-अप सिनेमैटिक फीचर्स से लैस है और इनमें डेडिकेटेड फिल्ममेकर मोड दिया गया है। शाओमी ने अपनी इस नई स्मार्ट टीवी सीरीज को तीन स्क्रीन साइज 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच में उतारा है, तो चलिए इस डिवाइस के बारे में जानते है।

Xiaomi X Pro QLED के फीचर्स 

कंपनी ने अपने इस डिवाइस में 43-इंच, 55-इंच और 65-इंच डिस्प्ले साइज़ में 4K (2,160×3,840 पिक्सल) रेज़ोल्यूशन और 178-डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ उपलब्ध है। डिस्प्ले Dolby Vision, HDR10+ का समर्थन करता है और 120Hz तक रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। इसमें Xiaomi की प्रॉप्रीअरी Vivid Picture Engine 2 तकनीक और DLG (Dual Line Gate) तकनीक शामिल है।

Xiaomi X Pro QLED TV
Xiaomi X Pro QLED TV

43-इंच मॉडल में 30W स्पीकर यूनिट है, जबकि 55-इंच और 65-इंच वेरिएंट में 34W ऑडियो आउटपुट के साथ स्पीकर यूनिट है। इसमें 2GB RAM और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इनमें MagiQ फीचर भी है, जो बाइब्रेंट और रियल लाइफ कलर प्रदान करने का दावा करता है। Xiaomi ने इसमें Filmmaker मोड भी शामिल किया है।

Xiaomi X Pro QLED की कीमत 

शाओमी की यह स्मार्ट टीवी सीरीज भारत में 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च की गई है। हालांकि, कंपनी इस सीरीज की खरीद पर 2,000 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर यह ऑफर मिलेगा। इसके अलावा 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI समेत कई और ऑफर दिए जाएंगे।

बात करे इस सीरीज के 43 इंच वाले टीवी की कीमत 31,999 रुपये है और इसे 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 55 इंच वाले टीवी की कीमत 44,999 रुपये है और इसे 42,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस सीरीज के सबसे प्रीमियम 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 64,999 रुपये है और इसे 61,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 


About Author

Nitu Kumari

में नीतू कुमारी, पटना की रहने वाली हु, मुझे टेक्नोलॉजी, मोबाइल, गैजेट्स जैसे विषय पे न्यूज़ लिखना बेहद पसंद है। मेने अपनी पटना साइंस कॉलेज से पूरी की है। मुझे पिछले पांच सालों से इस फील्ड में काम करने का अनुभव है।