Samsung Galaxy M56 5G: सैमसंग भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M56 5G 17 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन Galaxy M55 5G का अपग्रेडेड वर्जन है, जो अप्रैल 2024 में ही लॉन्च हुआ था। Galaxy M56 5G को पिछले मॉडल की तुलना में 30% पतला बताया गया है। इस स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन और बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है, जहां इसके फीचर्स भी रिवील हुए हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
Samsung Galaxy M56 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy M56 5G में sAMOLED+ डिस्प्ले होगी जो विज़न बूस्टर फीचर के साथ आएगी। इसमें पुराने मॉडल के मुकाबले 36% पतले बेज़ल और 33% ज्यादा ब्राइटनेस मिलेगी। Galaxy M56 5G को गीकबेंच पर मॉडल नंबर SM-M566B के साथ देखा गया है। यह फोन Exynos 1480 चिपसेट और 8GB रैम के साथ आएगा। इस फोन में Android 15 आधारित One UI इंटरफ़ेस होगा, जिससे यूज़र एक्सपीरियंस और भी स्मूथ हो जाएगा।

मिलेगा शानदार कैमरा फीचर्स
Samsung Galaxy M56 5G में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन का कैमरा HDR फीचर भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस फोन में भी AI फीचर मिलेंगे, जिनमें ऑब्जेक्ट इरेजर, इमेज क्लिपर समेत कई फीचर्स शामिल हैं।
Samsung Galaxy M56 5G भारत में कब होगा लॉन्च
ई-कॉमर्स साइट अमेजन ने खास तौर पर सैमसंग Galaxy M56 के लिए एक विशेष लैंडिंग पेज बनाया है। इस लाइव पेज के मुताबकि, Galaxy M56 भारतीय मार्केट में 17 अप्रैल को तहलका मचाएगा। साथ ही इस प्रोमो पोस्टर में गैलेक्सी M56 को सैमसंग का सबसे पतला फोन होने का दावा किया गया है।
Samsung Galaxy M56 5G की संभावित कीमत
Amazon की माइक्रोसाइट के अनुसार, यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध होगा। Samsung ने इसे अपने सेगमेंट का सबसे पतला 5G फोन बताया है। फोन की संभावित कीमत 20,000 से 30,000 के बीच होगी, जो प्रचार पोस्टर से संकेत मिला है।